Hisar News : चित्रकार व समाजसेवी विपिन बाबा ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस पर अपने खुन से तैयार किया फोटों

0
9
Painter and social worker Vipin Baba made a photo with his blood on the birthday of Shaheed Bhagat Singh

(Hisar News) हांसी। हांसी नगर में चित्रकार के साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े सक्रिय बाबा विपिन ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को एक अनोखे ढ़ग से मनाया । भारत माता के वीर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी अमर बलिदानी, देशभक्ति, शौर्य और पराक्रम के अद्वितीय प्रतीक शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जन्म जयंती(28 सितम्बर 1907) पर उन्हें कोटि-कोटि नम के साथ मेरे खुन से एक चित्र शहीद भगत सिंह का बनाया।

समाजसेवी व चित्रकार विपिन बाबा ने कहां कि आज में अपने गुरु पाल की बदौलत चित्रकारी क्षेत्र में आगे बड़ा

उल्लेखनीय है कि विपिन बाबा , लोक हित मंच , हरवर्ष उनकी टीम के सदस्य हरिद्वार से हांसी तक पैदल झाकी को लेकर आते हैं । मुज़फ्फनगर की एक नामी संस्था पिछले कई सालों से सर्वश्रेष्ट एवार्ड से नवाजा जा रहा । शिव भक्त के साथ वे हनुमान के भी पूजा के साथ सेवा में लगे रहते हैं । समाजसेवी व चित्रकार विपिन बाबा ने कहां कि आज में अपने गुरु पाल की बदौलत चित्रकारी क्षेत्र में आगे बड़ा हैं । इस वर्ष अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर की सेवा चित्रकार कार्य के लिए उन्हे न्यौता मिला मगर में वहां नही जा संका ।

मैंने फैसला कि अयोध्या में भगवान राम मन्दिर मन्दिर का एक माँडल 22 जनवरी 2024 को तैयार करके हांसी में स्थित मैहन्दीपूर बाला जी धाम मन्दिर व जीन्द चौक के पास दर्शन करने के रखा गया । लोगों ने इसकी जम कर भूरि भूरि प्रशंसा की । विपिन बाबा चित्रकार के साथ रक्तदान शिविर व जिला हांसी पुलिस द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान कार्य में भी बड़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : गांव डुलाना में मच्छरों से बचाव के लिए करवाई फॉगिंग