Hisar News : नारनौंद कांग्रेस सन्देश यात्रा में उमड़ी जन सैलाव में पुरुष व महिलाए भी पहुंची

0
92
Men and women also attended the huge crowd that gathered for the Narnaund Congress Sandesh Yatra
Men and women also attended the huge crowd that gathered for the Narnaund Congress Sandesh Yatra
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में होगा सत्ता परिवर्तन बनेगी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी : कुमारी सैलजा
  • भाजपा सरकार ने लगभग 10 सालों में कर्मियों समेत जनता के साथ लगातार धोखा किया , अब वर्तमान सीएम कर रहे है झुठी घोषणाएं 
(Hisar News) हांसी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सता परिवर्तन होगा और राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा का। वे नारनौंद स्थित अनाज मण्डी में कांग्रेस जन संदेश यात्रा के तहत आयोजित विशाल जनसभा में लोगों को सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम का आयोजन एआईसीसी सदस्य डा अजय चौधरी  पुत्र नारनौंद क्षेत्र के  जन प्रिय  नेता व पूर्व मंत्री स्वः वीरेन्द्र सिंह ने किया।  इस जनसभा में यह देखने को मिला कि  सिसाय , बास , लौहारी , मोठ , माजरा प्याऊ , भगतपूरा , मिर्चपुर , राजथल , सुलचानी , खाण्डा खेड़ी, पेटवाड़ , राजपूरा के अलावा हलके के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष व महिलाए  जनसभा स्थल पर पहुँची । सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पर कांग्रेस हाथ का झण्डा लगाए लोग आए । कुछ युवक गेट के पास खड़ी जेसीबी पर बैठकर जनसभा देखने । जब इस संवावदाता ने महिलाओं से बातचीत की तो कहां कि हम तो हमारे बेटे डाक्टर अजय चौधरी  के लिए आई है एक तो वृद्ध महिला रामकली का कहना है कि भाजपा सरकार से हम नाराज है । इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और नारनौंद क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट डाक्टर अजय चौधरी को मिलनी चाहिए क्योंकि वे पिता के पदचिन्हों पर चल रहे है ।
नारनौंद रैली के कारण हांसी – जीन्द मार्ग कुछ समय के लिए जाम लग गया था मगर पुलिस कर्मियों व कांग्रेस वर्करों ने मिलकर रास्ता को खुला दिया । जैसे भी महिलाए जनसभा स्थल पर पहुँच रही थी वे हरियाणवी गीत के साथ कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद नारे लगा रही । कार्यक्रम में पूर्व मन्त्री प्रो सम्पत सिंह, हिसार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास राडा़, हांसी से पूर्व मन्त्री अत्तरसिंह सैनी, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी व सढौरा की विधायक रेणू बाला, भूपेन्द्र गंगवा,एडवोकेट लाल बहादर खोवाल,गीता सिहाग, सुनीता चन्दन ने भी विशेष तौर से शिरकत की।  इनके अलावा राजबीर सिन्धु , पूर्व जिला पार्षद रमेश  , कांग्रेस मजदूर नेता धर्मवीर लौहान  , पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आनन्द जाखड़ , मनोज राठी  , रमेश यादव , वेद प्रकाश  , डाक्टर श्याम व बृजमोहन , मुकेश सैनी , अशवनी शर्मा  आदि नेता मंच पर मौजूद थें ।

जनसभा के मुख्य गेट पर हरियाणा लोक नृत्य को देखने के लिए लोग पर इकट्टे थे

जनसभा के संयोजक डाक्टर अजय चौधरी जब अपना सम्बोधन शुरू करने लगे तो लोगों ने जमकर उनके समर्थन में नारे लगाए  ।  उन्होंने पूर्व गृह मंत्री सम्पत सिंह को चाचा कह कर उन्हे पुकारा । वे अपनी पिता जी के साथ कई वर्षों तक काम किया हैं । आज की भीड़ रिकार्ड तौर यहां पर आई है । उनका दावा है कि नारनौंद में यह सबसे बड़ी रैली है । उसके लिए मैं सभी लोगों के अलावा महिलाए दादी , ताई , चाची और बहनों को जीवन भर पर ऋणी रहूंगा । उन्होंने कहां कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया और आगे भी विधानसभा कांग्रेस पार्टी को भारी सहयोग करके हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाए । डाक्टर ने कहा कि बहिन कुमारी शैलजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के , विपक्ष नेता राहुल गान्धी  का सन्देश पदयात्रा व जनसभाओं के द्वारा  घर घर कांग्रेस वर्कर लगे हुए है ।  उन्होंने कहां कि मेरे पिता वीरेन्द्र सिंह ने किसानों के लिए पानी व पीने पानी क्षेत्रों में अच्छा कार्य को क्षेत्र की जनता उन्हे  आज भी याद करती है । डाक्टर अजय चौधरी ने किसान आन्दोलन प्रधानमंत्री घुटने टेक दिए थे । उन्हे बिलों को वापिसी व माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा है ।  विधान सभा के चुनाव नजदीक है पार्टी के कर्मट वर्कर भाजपा जन विरोद्धी नीतियों को जनता तक पहुंचाए ।

मंच पर कुमारी शैलजा को क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हे स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया

जब  सांसद कुमारी  शैलजा ने भाषण देने लगी तो उत्साही युवाओं ने कुमारी शैलजा , कांग्रेस पार्टी व डाक्टर अजय चौधरी के जिन्दाबाद के नारे लगाए ।  कुमारी शैलजा ने कहां कि पहली बार नारनौंद में महिलाओं की इतनी बड़ी भीड़ देकर वे गद् गद् हो गई ।  उन्होंने कहां कि  हमारे परिवार व अजय चौधरी  के पिता के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे  ।  1955 से मेरे पिता चौधरी दलबीर व वीरेन्द्र सिंह चलता आ रहा है । कुमारी शैलजा ने कहां कि पारिवारिक रिश्ता खून के रिश्ते से ज्यादा महत्व है । उन्होंने डाकर को मंच से भाई कह कर पुकारा । इस बार नारनौंद के लोग कोई चूक मत करना । माईक से लोगों को हाथ उठाकर  इस का समर्थन किया ।सांसद कुमारी शैलजा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसी । कांग्रेस नेता  राहुल गान्धी ने किसानों  की फसलों एमएसटी कानूनी खरीद करने की घोषणा की है । मोदी सरकार को जुमलेबाज  बताया । कोई भी घोषणा को उन्होंने पूरी नही की । कुमारी शैलजा ने कहा कि अब समय आ गया । सरकार को  बदलना है और उसके बाद व्यवस्था को बदलने की बात कही । जनता ने जमकर कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद नारे लगाए ।  नारनौंद के लोगों कांग्रेस का राज इस बार आना है । यह बात हर बच्चे की जबान पर सुना है । आप इस बार चूंक मत जाना । उन्होंने 36 बिरदारी  के लोगों से अपील है कि  वे सभी मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी सरकार हरियाणा में सहयोग करें ।

भाजपा जातपात  व धर्म  की राजनीति को लोगों ने नकार दिया है

उन्होंने कांग्रेस वर्करों से कहां कि गर्मी बहुत है आप होश में रहना है । आप सभी लोगों से मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए हाथ जोड़ कर उन्हे समर्थन मांगना । जब कुमारी शैलजा को जनसमुह से मांग आई डाक्टर अजय चौधरी को नारनौंद से टिकट देने की मांग आई तो उन्होंने तुरन्त पास खड़े डाक्टर अजय चौधरी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देने पर  लोगों ने खुशी जाहिर की । पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की एक सम्मानजनक नीति बनाने की बजाय जो घोषणा की हैं वह कर्मचारियों के साथ धोखा है और कुछ नहीं है। इसके माध्यम से सरकार ने आउटसोर्स पालिसी पार्ट-टू कर्मचारियों का नियमितिकरण होने के अधिकार को छीनने का काम किया है। ये कर्मचारी संवैधानिक तरीके से भी पक्का होने का अधिकार रखते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने लगभग 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान कर्मियों सहित प्रदेश की जनता से लगातार धोखा किया है और अब वर्तमान सीएम झूठी घोषनाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने लगभग 10 वर्षों के शासनकाल में हरियाणा को देश में बेरोजगारी में नम्बर वन बना दिया है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, महिला सुरक्षा, मंहगाई का भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि युवा, किसान, व्यापारी, मजदूर, पिछडा़ वर्ग, अनुसूचित जाति, महिला समेत सभी वर्गों के लोग बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुके हैं। अब वे हरियाणा विधानसभा के चुनाव के मध्यनजर बीजेपी से छुटकारा पाना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी की बहुमत के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। कुमारी सैलजा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों बारे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन मांगा। उन्होंने बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी को घोषणा सीएम की संज्ञा देते हुए कहा कि धरातल पर काम कुछ हुआ नहीं और अब सरकार झूठी घोषणाओं के द्वारा लोगों को बहका व गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पूरे प्रदेश में कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की है। उन्होंने कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में नारनौंद में पद यात्रा निकाली। यह नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न जगहों से गुजरी और जगह-जगह फूलों की वर्षा करके पदयात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया।  इस दौरान पद यात्रा में शामिल हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, बहन कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान लोगों में पूरा उत्साह दिख रहा था। डा अजय चौधरी ने नारनौंद विशाल जनसभा एवं कांग्रेस संदेश यात्रा के सफल बनाने के लिए हलका के लोगों का आभार व्यक्त किया।