(Hisar News ) हांसी। भारत विकास परिषद् शाखा, हांसी द्वारा राजकीय संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, (नजदीक हिसार चुंगी) के प्रांगण में 25 पौधे ( ट्री गार्ड सहित) लगाए गए | इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद् शाखा, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी और उन्होंने यह भी बताया कि शाखा हांसी अपने आस-पास क्षेत्र के लिए पौधा रोपण व उनके पालन का कार्य कर रही है |
शाखा अध्यक्ष कश्मीरी लाल मनचन्दा ने बताया कि भारत विकास परिषद् शाखा हांसी, पौधे लगाने के लिए निशुल्क ट्री गार्ड देती है और यदि किसी भी व्यक्ति को ट्री गार्ड और पौधे चाहिए तो वह नि:शुल्क शहीद भगत सिंह स्कूल, हांसी से ले सकता है | राजकीय संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश बढ़ाना ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद्, हांसी पर्यावरण के क्षेत्र में कई वर्षों से उत्तम कार्य कर रही है |
इस अवसर पर सचिव श्रीचन्द्र आहूजा, सुरेन्द्र गोयल, के० एल० ग्रोवर, जगदीश धमीजा, भरत सिंह, रमेश गुप्ता, सतबीर कौशिक, नरेंद्र वर्मा, एम०एल०वलेचा, बलवान सिंह, रजत गोयल, अरविन्द, देवेंद्र कुमार व प्रांतीय पर्यावरण सयोंजक रामअवतार सिंह आदि उपस्थित थे |
यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं
यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग