(Hisar News) हांसी । चौपटा बाजार स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर का 92 वर्षों के बाद जीर्णोद्धार होने जा रहा है। जिसकी नींव धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भूमि पूजन कर रिटायर्ड जिला जज राजकुमार शर्मा ने रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश गुप्ता खरडिया ने की।
भूमि पूजन पंडित पुरुषोत्तम जोशी एवं कैलाश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया
नींव रखते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि मंदिर धार्मिक स्थल का प्रतीक है। धर्म और समाज एक दूसरे के पूरक हैं। धर्म के चलते ही सभ्य समाज की कल्पना संभव है। धार्मिक परम्पराओं और मान्यताओं को बचाए रखने के लिए धर्म स्थलों का संरक्षण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर गांव शहर में मंदिर शिवालय स्थापित है जहां से लोग प्रेरणा लेकर समाजसेवा का कार्य करते है।
भूमि पूजन करवाते हुए पंडित कैलाश जोशी ने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति भाग्यशाली है। भूमि पूजन करने से धरती मां की कृपा हमेशा बनी रहती हैं जिससे सभी को सुख-समृद्धि मिलती है।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप में बनाने की योजना है। इसके लिए आमजनों का सहयोग बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान भक्तो का स्वागत पटका पहनाकर किया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, राधेश्याम रतेरिया, पुरूषोतम तायल, नरेश खरड़िया, सुरेश बंसल, राहुल मक्कड़, एडवोकेट सचिन जैन, एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, ऋषि सिंगला, एडवोकेट सुरेंद्र राजपाल, सतपाल खेड़ीवाला, प्रवीण सिंगला, अजय कंबीरी, राकेश गर्ग, सुनील मित्तल, दीपक मित्तल, मोहित मित्तल, कमल कंबीरी, तनुज खुराना, मनजीत सिंह जांगड़ा, प्रवीण सहारा, अनिल जोगी, पूर्व बंसल, किशोरी लाल बंसल, सुखबीर जैन, मांगेराम शर्मा, सुभाष सिंगला, राम नारायण गोयल, अमरनाथ, जय भगवान, विजय चावल वाला, सुभाष गोयल भट्ठे वाला, विकास जैन, मनमोहन शर्मा, रविंद्र गोयल, अरिहंत जैन, सुरेंद्र गोयल, चन्द्रभान खरड़िया, सुरेंद्र गर्ग खरड़िया, राजेंद्र मित्तल, डॉ राघवेंद्र शर्मा, रजत अग्रवाल, मिथुन बंसल, कृष्ण यादव, नरेंद्र जैन, दीपक गर्ग, उमेद सिंह सोनी, अनिल नागपाल, नवीन लोहिया, दिनेश गोयल गामडीया, सचिन बंसल, राजेश बंसल, बुद्धराम, विपिन बाबा, सुशील जैन, जयमल यादव सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव प्रवीण बंसल, प्रबंधक रतन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास मुंढालियां, ट्रस्टी डॉक्टर सुनील शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, सतेंद्र शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।