Hisar News : सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का उद्घाटन

0
221
Hisar News : सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का उद्घाटन
Hisar News : सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का उद्घाटन

Hisar News : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने जिला हिसार (Hisar) में सैनियान मोहल्ला (Sainian Mohalla) में सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल (St. Jyotiba Phule Convent School) के नए भवन के प्रथम तल का उद्घाटन किया।

उन्होंने सैनी शिक्षण संस्थान (Saini Educational Institute) को 53 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल को नाम महान शिक्षाविद के नाम पर रखा गया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। ज्योतिबा फुले (Jyotirao Phule) ने शिक्षा की अलख जगाई है और लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने शिक्षा और योग्यता को समझा है और उसी का आधार मानकर बिनी खर्ची-पर्ची के योग्य युवाओं को काबिलियत के दम पर सरकारी नौकरियां मिल रही है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का गरीब व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। सरकार के दरवाजे 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए खुले हैं।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके सिर पर छत नहीं होगी। इसी उद्देश्य से सरकार ने शहरी क्षेत्र में 15 हजार लोगों को प्लॉट आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार जिले में भी विकास के लिए अनेक परियोजनाओं को शुरू किया गया है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen Airport) हिसार पर जल्द ही उड़ाने शुरू हो जाएंगी।

इसका लाभ हरियाणा के साथ-साथ पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) को भी मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाना, विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, उपायुक्त प्रदीप दहिया सहित गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी (Hansi) में व्यापारी हीरो शोरूम (Hero Showroom) के मालिक रविंद्र सैनी (Ravinder Saini) के निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया और परिवारजनों का ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। Hisar News

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन शो