(Hisar News) हांसी। कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आज हांसी के सामाजिक व धार्मिक संगठनों व स्कूलों द्वारा शहीद स्मारक से शुरू कर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर चौक तक जागरूकता रैली निकाली व रैली के बाद म प्रधानमंत्री के नाम कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा।
शहीद भगत सिंह स्कूल के प्रधानाचार्य राम अवतार के सानिध्य में व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गुर्जर की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया। कृष्ण गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में सीमित संसाधन हैं लेकिन जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती जनसंख्या से देश का विकास भी अवरूद्ध हो रहा है इसलिए समय की मांग है कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए।
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान रविन्द्र अत्रि ने कहा देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुख्य कारण भी जनसंख्या विस्फोट है।
रैली के बाद सभी संगठनों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस जागरूकता रैली में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल, भारत विकास परिषद, प्राइवेट स्कूल संघ, राष्ट्रीय महिला परिषद् व विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। रैली में राजकुमार वर्मा, महासिंह सिसाय, भुपेंद्र राठौड़, राजेश भडाणा, सत्यवान, रमेश अरोड़ा, संदीप बिजारणियां, विजयपाल शास्त्री, सतबीर वर्मा, बलजीत बिड्डू, सोनू सैनी, अनूप गुर्जर, रोहित कश्यप, कुलदीप वर्मा, विनय सैनी, कुनाल व राष्ट्रीय महिला परिषद् से कविता वर्मा, राजबाला, सुमन, तमन्ना व अनेक अन्य मौजूद रहे। तहसीलदार को प्रधान मंत्री के नाम पर ज्ञापन उन्हें दिया ।
यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर
यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को