Hisar News : हांसी में कांग्रेस जनसन्देश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

0
112
Huge crowd gathered in Congress Jan Sandesh Yatra in Hansi
(Hisar News) हांसी। अखिल भारतीय  कांग्रेस कमेटी की महासचिव ,उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व सिरसा के सांसद कुमारी शैलजा ने हांसी में कांग्रेस  जनसन्देश यात्रा में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा बारिस के होने के बावजूद कांग्रेस के वर्करों में भारी उत्साह देखने का मिला है । जैसे ही पदयात्रा शुरू होने वाली वाली थी , इन्द देवता ने बारिश शुरू  हुई मगर वर्कर जाट धर्मशाला के पास सड़क पर खड़े रहे  व टस से मश नही हुए ।

कुमारी शैलजा सांसद ने सबसे युवा नेता आनन्द जाखड़ के समर्थकों ने उनका भारी स्वागत् किया

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोद्धी नीतियों व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्ष नेता राहुल गान्धी कांग्रेस का सन्देश लेकर आई हूँ ।  शैलजा ने कहा कि केन्द्र व राज्य भाजपा से हर वर्ग दुःखी है । जब वे अपना भाषण दे रही थी तब लोगों ने मांग की हांसी से कांग्रेस टिकट युवा कार्यकर्ता को दी जाए । जब पद यात्रा शहर के बाजारों गुजर रही थी तब लोग बारिश के पानी से गुजर  रहे थे । पदयात्रा में यह देख को मिला कि वर्कर अंगला प्रदेश का   का मुख्य मंत्री  कुमारी शैलजा को देखना चाहते है ।
कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल की सरकार को जुमलेबाजी बताया । विधान सभा  चुनाव को देखते हुए अब झुठे घोषणा करके जनता को गुमराह कर रही है ।   कुमारी शैलजा ने कहां कि मैं मेरे पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी दलवीर सिंह जुड़े वर्करों से मिलकर बड़ी खुशी हुई । मैं आज भाषण देने नही बल्कि कांग्रेस पाटी जन सन्देश जनता तक पहुँचाने आई हूँ और हांसी के लोगों का भरपूर समर्थन उन्हे हमेशा मिला है । जिसका उदाहरण इतनी बारिश में महिलाए भी काफी संख्या में पहुंची । इस अवसर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी , मास्टर हरि सिंह , आनन्द जाखड़ , जितेश भारद्धाज , हरपाल सिंह बुरा , भुपेन्द्र गंगवा , राज सिंह , मनोज राठी , सिरसा से नवीन केड़िया ,मुकेश सैनीविधायक प्रदीप चौधरी कालकाविधायक रेणु बाला सैंडोराजगजीत सिंह सागवान डॉक्टर अजय चौधरी रिंकू पूनिया सुनील बिजल रामनिवास राडाअमित विकास नारायणगढ़ बाला देवी खेदड़ लाल बहादुर खोखर एडवोकेट करमजीत कौर  और निलय  सैनी के अलवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे । पत्रकार वार्ता में कहां कि हांसी के विकास कार्य की पोल आज देखी है जहां से भी यह पदयात्रा बाजारों से निकली हैं वहां पर बारिस का पानी जलमग्न था । हांसी को जिला बनाए जाने के सवाल पर कहां कि सरकार ने पहले पुलिस जिला बनाया हुआ हैं मगर अपराध में कोई कमी नही आई ।