(Hisar News)हांसी। प्राईवेट स्कूल संघ  की एक महत्वपूर्ण मीटिंग लजीज रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। जिसमें स्कूलों व बच्चों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा स्कूल संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र अत्री ने सर्वप्रथम सभी स्कूल संचालकों को हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया कि वे इन सभी त्यौहारों को खुशी पूर्वक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाएं ताकि बच्चो में अपने सनातन धर्म के प्रति निष्ठा एवं आस्था जागृत हो।
सभी स्कूल संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
इसी मीटिंग में स्कूल संचालकों ने एक सुर में सरकार सं मांग की कि वह 134-ए, आर.टी.ई. व चिराग योजना की बकाया राशि का भुगतान स्कूल संचालकों को करे। काफी लम्बे समय से इन राशियों का भुगतान विद्यालयों को नही किया गया है जिससे सभी स्कूल संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि स्कूल संचालक सैल्फ फाईनेन्सर है। ग्रामीण प्राइवेट स्कूल संघ अध्यक्ष संदीप सांपला जी ने मीटिंग में आह्वान किया कि शीघ्र ही हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री नायब सिंह सैनी से समय लेकर स्कूल एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल उनसे मिलेगा और अपनी स्कूलों की समस्याओं से अवगत करवाएगा।  हमें पूर्ण रूप से विश्वास है कि मुख्यमन्त्री जी हमारी सभी समस्याओं का पूर्ण निदान करेंगे। इस अवसर पर संदीप सांपला, दिनेश कौशिक, बिजेन्द्र मलिक, शमशेर, कुलदीप यादव, प्रवीन कुमार, प्रदीप नुनिया, जगदीश डाटा, हरिप्रकाश, संदीप दुहन, अनिल कुमार, बलराज सिंह, रामअवतार, तिलकराज महेन्दीरता, सतीश वर्मा, राजबीर, स. हरेन्द्रपाल, देवेन्द्र रावल, मनोज आहूजा, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।