Hisar News : सामान्य पर्यवेक्षक डी मुरलीधर रेड्डी ने  किया क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण दौरा

0
147
General Observer D Muralidhar Reddy conducted inspection visit of critical polling stations
  • विधानसभा क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं को उपलब्ध करवाए वोटर स्लिप:  डी मुरलीधर रेड्डी

(Hisar News) हांसी। सामान्य पर्यवेक्षक डी मुरलीधर रेड्डी ने सोमवार को हांसी विधानसभा क्षेत्र के कई क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, सामान्य पर्यवेक्षक के लाइजन अधिकारी दलवीर राठी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार तथा संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सामान्य पर्यवेक्षक डी मुरली धर रेड्डी ने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर 46,47 ,48, 49, 50,65 तथा 66 का दौरा कर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया। तहसीलदार अनिल कुमार ने सामान्य पर्यवेक्षक को बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 19 क्रिटिकल मतदान केंद्र है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए इसी तरह से प्रबंध किए गए हैं ताकि मतदान करने में मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

सामान्य पर्यवेक्षक ने बूथ लेवल अधिकारियों से लिया फीडबैक :

सामान्य पर्यवेक्षक डी मुरलीधर रेड्डी ने निरिक्षण दौरे के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या, बीएलओ नाम,वोटर स्लिप वितरण कार्य का अपडेट स्टेटस इत्यादि जानकारी प्राप्त की। बूथ लेवल अधिकारियों ने सामान्य पर्यवेक्षक को अवगत करवाया कि मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध करवाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। आज सोमवार शाम तक विधानसभा क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं को घर पर वोटर स्लिप उपलब्ध करवाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के चला जा रहा विशेष जागरूकता अभियान: तहसीलदार एवं विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने सामान्य पर्यवेक्षक को बताया कि मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों में गीतों, भजनों, नारा लेखन निबंध लेखन इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से लोकतंत्र में वोट के महत्व बारे विस्तार से जानकारी देकर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह जागरूकता कार्य कर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के उन स्थानों पर आयोजित करवाए जा रहे हैं जहा लोगों की आवाजाही अधिकa है। इसका मुख्य कारण अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा मुद्रित प्रचार सामग्री के माध्यम से भी मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें :  Kaithal News : भापजा ने 10 साल में जितने विकास कार्य किए वो कांग्रेस 75 वर्षों में नहीं कर सकी : नायब सैनी