आज समाज डिजिटल, Hisar News:
संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने गठबंधन सरकार से जुड़े नेताओं को चेतावनी दी है कि वे गांव में अपने रिस्क पर आएं। अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

चेतावनी देने वाले तहसील परिसर में दे रहे धरना

फसलों के मुआवजे की मांग पर 25 दिन बालसमंद तहसील परिसर में बैठे किसानों ने तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री बैन करने ऐलान कर दिया है। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इन गांवों में गठबंधन सरकार के नेता अपने रिस्क पर जाएं, अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। इससे पहले बालसमंद तहसील पर जारी धरने की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन बिमला व गुलप्यारी बैनीवाल ने की। वहीं रोशनी, जीवनी, रामकौर, बाधो व रेशमा क्रमिक अनशन पर बैठीं। किसानों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन किसानों की मांगों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

20 गांव में लागू होगा फैसला

किसानों ने बड़ा फैसला करते हुए तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा करते हुए खरीफ 2020 व खरीफ 2021 की खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिया जाता, इन गांवों में इन्हें घुसने तक नहीं दिया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर मास्टर सतबीर गढ़वाल, पूर्व सरपंच जगदीश लौरा, डॉ. पृथ्वी धायल, विजय भांभू, अनिल भादू, मोहन मिठारवाल, राजेश कड़वासरा, प्रदीप ढाका, दान सिंह लौरा, पवन लौरा, राजेश लौरा, बनवारी नहरा, ओमप्रकाश, मंगतूराम, अन्नू सूरा, राजमल बैनीवाल, रिछपाल गोदारा, पितरू नंबरदार, महाबीर राव, अनूप, चांदीराम, तारीफ, कृष्ण, सुलतान, जयवीर गिल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook