Hisar News : कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाओं का किया प्रावधान : चंद्र प्रकाश

0
135
Congress party has made provision for schemes for the welfare of every section: Chandra Prakash
 जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात करते आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश।
  • चंद्र प्रकाश ने आदमपुर के विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान, मिली जबरदस्त सफलता
  •  चंद्र प्रकाश ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से जनता को करवाया रूबरू, घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए हितकारी
  •  ग्रामीणों ने मालाएं व पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर चंद्र प्रकाश को किया सम्मानित

(Hisar News) हिसार। आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों के साथ कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को साझा किया। चंद्र प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशनगढ़, दड़ौली, चूली कलां, चूली खुर्द, चूली बागडिय़ान, चब्बरवाल, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर, खासा महाजन, खैरमपुर व सीसवाल का दौरा किया और गावों में व्याप्त समस्याओं की भी जानकारी ली।

इस दौरान ग्रामीणों ने चंद्र प्रकाश को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न स्थलों पर जलपान कार्यक्रमों व चाय बैठकों का भी आयोजन किया गया। चंद्र प्रकाश ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाओं का प्रावधान किया है।

कांग्रेस सरकार का गठन होते ही सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार एवं 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का विशेष प्रावधान रहेगा।

उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर के बाद हरियाणा में कांग्रेस सरकार का गठन होते ही सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार एवं 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का विशेष प्रावधान रहेगा। इतना ही नहीं महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। कृषकों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा और एमएसपी की गारंटी मिलेगी। चंद्र प्रकाश ने कहा कि दरअसल कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के प्रति समर्पित है, इसलिए जनता की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। जल्द ही ये सभी योजनाएं क्रियान्वित हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के विपरीत भाजपा ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग एवं व्यापारी व कर्मचारी सहित हर वर्ग को प्रताड़ित करने का काम किया है। अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले लोग अत्याचार का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताते हुए उसे अधिकतम वोटों से विजयी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस निश्चित रूप से स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी। चंद्र प्रकाश ने कहा कि आदमपुर का भी पिछड़ापन दूर करके इसे विकास के मार्ग पर अग्रसर किया जाएगा और मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके साथ-साथ यहां विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा। गांव बालसमंद से महाबीर लोहचब, मेवा सिंह, रमेश, मुरलीधर, भरत सिंह लोहचब व मास्टर हरि सिंह के परिवार ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर चंद्र प्रकाश को समर्थन दे दिया। चंद्र प्रकाश ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी जनहित का पूरा ध्यान रखेगी और सभी साथियों को भरपूर मान-सम्मान मिलेगा।

कामरेड बलवान पूनिया ने चंद्र प्रकाश के लिए मांगे वोट

भादरा के पूर्व विधायक कामरेड बलवान पूनिया ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के  पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने मोडाखेड़ा, घुड़साल, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद, सुंडावास, खारिया व डोभी का दौरा किया और ग्रामीणों से व्यक्तिगत मुलाकात करके चंद्र प्रकाश के सदव्यवहार व कुशलता से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश 36 बिरादरी के नुमाइंदे हैं और उनकी जीत के बाद आदमपुर का सही मायने में विकास शुरू होगा। का. बलवान पूनिया ने कहा कि आदमपुर में समस्याओं का अंबार लगा है। चंद्र प्रकाश न केवल समस्याओं का समाधान करवाएंगे बल्कि आदमपुर में कई प्रोजेक्ट लाकर इसे ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें : Hisar News : चित्रकार व समाजसेवी विपिन बाबा ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस पर अपने खुन से तैयार किया फोटों