Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई

0
128
Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई
Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई

Hisar News : प्रवीन कुमार। हिसार/आदमपुर। राज्य के चहुंमुखी विकास एवं हर वर्ग के उत्थान की दूरदर्शी सोच रखने वाले जनहितैषी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) समाज के गरीब, जरूरतमंदों की हितों के कल्याण सहित किसानों, कर्मचारियों, व्यापारियों व मजदूरों के हक में ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं, जिससे राज्य की जनता में जनहितैषी सरकार एवं जनप्रिय मुख्यमंत्री के फैसलों के प्रति उत्साह का संचार है।

यह भी पढ़ें : Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल

यह बात विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी (State incharge of BJP Yuva Morcha) भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने हिसार (hisar) आवास पर लोगों से बातचीत करते हुए कही। इसके उपरांत उन्होंने आदमपुर (adampur) हलके के आधा दर्जन गांवों में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग तथा गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

भव्य ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने कार्य भी लगभग सिरे चढ़ चुका है। इस मामले की फाइल हिसार उपायुक्त कार्यालय पहुंच चुकी है। बहुत जल्द मंडीवासियों को राहत मिलेगी।

Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई
Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई

उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) एवं उनका ध्येय आदमपुर का चहुंमुखी विकास है और क्षेत्र से जुड़ा कोई भी कार्य या मांग चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो उसको पूरा करने का हमेशा प्रयास रहता है।

चाहे आदमपुर गांव नगर पालिका तुड़वाना हो, बालसमंद कॉलेज की जमीन से कब्जा हटवाना हो, कुछ घंटों के भीतर क्रांति चौक फाटक खुलवाना हो या अब आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने का मामला हो सदैव कुलदीप बिश्नोई और वे मुश्किल दिखने वाले कार्यों को पूरा करके ही दम लेते हैं।

भजनलाल परिवार और आदमपुर के 56 सालों के आपसी भाईचारे व अटूट विश्वास को जनता आगे भी मजबूती देने का काम करेगी।

Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई
Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई

भव्य बिश्नोई ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों की पैंशन 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने, आपातकाल के सेनानियों की पैंशन 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने तथा हिंदी आलोनकारियों की पैंशन 20 हजार करने, ट्यूबवैल कनैक्शन नियमों में छूट देकर किसानों, पीपीपी नियमों में छूट देकर गऱीब व मध्यम वर्ग, ईपीएफ पैंशन में बढ़ोतरी कर रिटायर्ड कर्मियों सहित पुलिस कर्मियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी करने, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 75,330 लाभार्थियों को पैंशन के रूप में 22.59 करोड़ रुपए करने, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100 गज के 6,300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र एवं 1-1 लाख की वित्तीय सहायता देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में 8 प्रतिशत बढ़ोतरी तथा शहरी एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा लागू की गई पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरपंचों एवं पंचायतों के अधिकारों को बढ़ाने के हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय लेकर मुख्यमंत्री जी ने हर वर्ग का दिल जीत लिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : गोली हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता एवं शूटरों सहित 5 आरोपी पकड़े