कबड्डी खिलाड़ी दीपक को बॉक्सर स्वीटी का ‘स्वीट पंच’

0
350
Boxer Sweety's 'Sweet Punch' to Deepak
Boxer Sweety's 'Sweet Punch' to Deepak

आज समाज डिजिटल, Hisar News:
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और भीम अवार्डी स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। स्वीटी ने रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ सात फेरे लिए।

विवाह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

शादी समारोह में स्वीटी को बधाई देने के लिए कई खिलाड़ी पहुंचे। इन खिलाड़ियों ने स्वीटी के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर माता-पिता और रिश्तेदारों ने स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा को आशीर्वाद दिया। इस विवाह समारोह का आयोजन साउथ बाईपास स्थित रतन पैलेस में किया गया था। यहां आपको ये भी बता दें कि स्वीटी और दीपक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शादी में दीपक हुड्डा व्हाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की चुन्नी ली है।

दोनों का लुक कर रहा था मैच

Boxer Sweety's 'Sweet Punch' to Deepak
Boxer Sweety’s ‘Sweet Punch’ to Deepak

यदि बात की जाए स्वीटी बूरा की लुक की तो उन्होंने दीपक के लुक से मैच करती हुई ग्रीन कलर की चुन्नी सिर पर डाली थी। महरून और ग्रीन कलर के कंबीनेशन का लहंगा पहना था। यह ये भी साफ कर दें कि स्वीटी बूरा पंच का दम दिखाते हुए देश की झोली में कई पदक डाल चुकी हैं। स्वीटी ने बताया कि शादी के बाद जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

इसके साथ वह बॉक्सिंग भी करती रहेगी। दीपक और स्वीटी 2015 में एक मैराथन के दौरान मिले थे। जिसके बाद दोनों दोस्त बन गए और प्यार परवान चढ़ गया। दीपक ने प्रो कबड्डी लीग खेलों के दौरान स्वीटी को भी आमंत्रित किया था। एक साल बाद दीपक ने उन्हें प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने अब जाकर शादी की।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन