Hisar News : प्रेम नगर में लगाया गया रक्तदान शिविर

0
182
Blood donation camp organized in Prem Nagar
(Hisar News) हांसी । गांव प्रेम नगर में छठे रक्त दान शिविर का दी रेड क्लब ट्रस्ट  आयोजन किया गया जिसमे आसपास के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजित कैंप मैं 112 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया इस आयोजन पर गांव के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और संस्था के प्रधान  ने लोगों को जन भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित किया और आज की नौजवान पीढ़ी को संदेश दिया की नशे से दूर रहें और मानवता की सेवा करे ।  इस उपलक्ष पर संस्था के सभी सदस्य वीरभान यादव, सुशील सैनी,सरपंच अरविंद कटारिया, सचिन रांगी, आजाद यादव, अरविंद चौधरी व मंगलम ब्लड बैंक  कि टीम उपस्थित रहे।