(Hisar News) हांसी । पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार अपराधों पर लगाम लगाते हुए स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने हत्या करने के मास्टर माइंट को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की नेहरा पुत्र जयवीर निवासी निन्दाना जिला रोहतक के रुप में हुई है। एस.आई.टी. अध्यक्ष उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धीरज कुमार ने बतलाया कि दिनांक 10.07.24 को करीब साय 6:00 पी.एम. पर हिरो एंजेसी शोरुम मालिक रविन्द्र सैनी की चार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हत्या के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारम्भिक पुछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि गत दिनो पहले जेल में रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी। पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबीश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना
यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित