Hisar News : समाधान शिविर में सोमवार को 15 शिकायते प्राप्त
(Hisar News ) हांसी । एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि सोमवार को विभिन्न विभागों से सम्बंधित 15 शिकायते समाधान शिविर में प्राप्त हुई। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को इन शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिए तथा पिछले दिनों प्राप्त शिकायतों के किये गए समाधान की भी समीक्षा की। एसडीएम ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में 9 शिकायते क्रीड विभाग, 3 शिकायते पुलिस विभाग, 2 शिकायते पंचायत विभाग और एक शिकायत बिजली विभाग से सम्बंधित थी। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करे तथा समाधान पोर्टल पर स्टेटस अपलोड करे। उन्होंने बताया कि क्रीड विभाग से सम्बंधित शिकायतों में नाम ठीक करवाने, जाति वेरीफाई करवाने, इनकम ठीक करवाने तथा पेंशन से सम्बंधित शिकायतों का निपटान मोके पर ही किया जा रहा है, मुख्यालय स्तर पर हल होने वाली शिकायतों को मुख्यालय भेजा जा रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग से समबन्धित शिकायतों को समबन्धित अधिकारी के पास भिजवा दिया गया है।
मसूदपुर गांव से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उनके घरो के ऊपर से 33 केवी की हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करवाने के सम्बन्ध में अपनी शिकायत समाधान शिविर में दी है। वही ढाणी केन्दु में गली की नालियों को दोनों तरफ से बंद करने, गांव भाटोल में खाल में मिटटी डालने से सम्बंधित मामला भी समाधान शिविर में आया। एसडीएम ने इन शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियो को फील्ड में जाकर मौके पर मुआयना करके आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में तहसीलदार अनिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।