Hisar News : समाधान शिविर में प्राप्त हुई 14  शिकायते

0
124
14 complaints received in the solution camp
(Hisar News ) हांसी। उपमंडल संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को 14  शिकायते प्राप्त हुई।  यह जानकारी देते हुए एसडीएम मोहित महराणा ने  बताया कि प्राप्त शिकायतों में से अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं ।  उन्होंने बताया कि इस शिविर में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनवाने इत्यादि से सम्बंधित शिकायते रखी गई है। डीएसपी धीरज कुमार ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायत को सुना और आगामी कार्यवाही के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए।

इन विभागों से सम्बंधित थी शिकायते:

एसडीएम ने बताया कि प्राप्त  14  शिकायतों में से 8  शिकायते क्रीड विभाग, 3  शिकायते पुलिस विभाग, 2 शिकायते नगर परिषद और 1 शिकायत बिजली निगम से सम्बंधित थी। ये सभी शिकायते आगामी कार्यवाही के लिए सम्बंधित को भिजवा दी गयी है। एसडीएम ने बुढ़ापा पेंशन को लेकर बुजर्गों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए तुरंत उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में तहसीलदार अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी