Hisar Muder Case News Update पहले खीर खिलाई, फिर कुदाल से पत्नी और बच्चों को मारा, ये है हत्याकांड की कहानी

0
592
Hisar Muder Case News Update

Hisar Muder Case News Update

आज समाज डिजिटल, हिसार:

11 पेज का सुसाइड नोट। हत्या का ये तरीका। सुसाइड नोट में एक एक कारण का जिक्र। हत्या का कारण। और अपने मन की हलचल का जिक्र। ये हालात किसी को भी थर्राने के लिए काफी हैं। जी हां हम बात कर रहे है हिसार-अग्रोहा के नंगथाला निवासी रमेश हत्याकांड की। अग्रोहा के नंगथाला निवासी बीए पास रमेश ने 11 पेज के सुसाइड नोट में अपने परिवार की हत्या की बात कुबूल की है। सुसाइड नोट में रमेश ने एक-एक बात का जिक्र किया कि उसने ऐसा क्यों किया और वह मन में क्या सोच रहा था, इसमें उसकी पत्नी भी साथ थी या नहीं सभी बातों का जिक्र किया है। सुसाइड नोट एक कॉपी से पुलिस ने बरामद किया। रमेश के सुसाइड नोट से साफ है कि वह जिंदगी से निराश था। वह अपनी पत्नी के साथ भी मरने की बातें भी किया करता था। रमेश की पत्नी सविता भी उसका मरने तक में साथ देने की बात करती थी।

यह है सुसाइड नोट में मजमून Hisar Muder Case News Update

कापी में 11 पेज में रमेश ने सुसाइड नोट लिखा है। उसमें लिखा है कि आप सबसे माफी। बहुत दुख दे रहा हूं लेकिन मासूम भी, भोली भी सविता और नादान व बच्चों को बेरहम दुनिया में अकेला नहीं छोड़ सकता इनको भी साथ ले गया हूं। सबसे माफी बेशक कितना भी बुरा कहो उससे ज्यादा बुरा बन के जा रहा हूं। सिर्फ आपका अपराधी हूं बाकी दुनिया का नहीं, आज के दिन सुख में दुखी कर रहा हूं। अपना ख्याल रखना वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा। संदीप से भी माफी, पिछले साल आपको बताया था लेकिन ये सब होना ही था। सिर्फ आपका अपराधी हूं और किसी का नहीं। आपका रमेश, मुझे मोक्ष शांति चाहिए थी।

दूसरा पेज-जो भी लिख रहा हूं, अपराधी न समझें Hisar Muder Case News Update

मृतक रमेश ने आगे लिखा कि जो भी पढ़ रहा है मुझे अपराधी न समझे। रात के 11 बज चुके हैं न दुख है न डर। न सर्दी लग रही है। पता नहीं चला वैसे 11 कब बज गए, 2 घंटे लगे सब करने में। सबको नींद की गोलियां दी हैं। आज मेरी लिखाई भी बदली बदली है, जो भी किया कोई अचानक हुई घटना हैं, ऐसा नहीं है। न कोई डर था न कर्ज हैं। 50 हजार तक कमा रहा हूं। जिंदगी के सब सपने पूरे कर चुका हूं।

लिखा था बचपन से अलग हूं, शादी के बाद जिंदगी खराब Hisar Muder Case News Update

रमेश ने आगे लिखा कि मैं बचपन से सबसे अलग था। जब होश संभाला तो सांसारिक सुखों के बजाय दुनिया को अलग नजर से देखता, दुनिया की असलियत को समझता। आखिर हम धरती पर क्यों है? क्या मकसद है, लोग किस चीज के लिए भाग रहे हैं? मगर काफी समय तक इसी सोच में रहा कॉलेज में दर्शन पढ़ने के बाद मन दुनिया से अलग हो गया। सब चीज नकली लगने लगी किसी वस्तु में आनंद नहीं रहा, मगर दिमाग का एक हिस्सा सांसारिक चीजों और लोगों में था इसी बीच पिता चल बसें। बस यहीं से मेरी बरबादी शुरू हुई।

मोक्ष की तलाश में हूं Hisar Muder Case News Update

न चाहते हुए शादी हुई। सोचा मां भाई का ख्याल रहे। लेकिन इन्होंने मेरा जीवन खराब किया। मेरा मन पिछले 15 साल से संन्यासी था, मैं मोक्ष चाहता था। मुझे हमेशा गलत समझा जाना, धीरे-धीरे मेरा दिमाग बदलता गया और मैं अंदर से डरने लगा। छोटे बच्चे मासूम बीबी को छोड़कर जा नहीं सकता था। आखिर अलग घर बनाकर रहने लगा, लेकिन जिंदगी के कुछ भी सही नहीं रहा, सब दूर होते गए, क्योंकि सब लालची थे, मैं सांसारिक सुखों की बजाय शांत रहता। मगर गुस्सा काबू नहीं रख सका बस उम्र के साथ यही सब गलत हुआ।

रोज सांसारिक भागदौड़ में भागता रहा Hisar Muder Case News Update

न चाहकर भी रुपये धन कमाने की मशीन बना हुआ था और ज्यादा काम और ज्यादा रुपया, फिर काम मगर सन्यासी मन कहता बस अब और नहीं बस करो जिंदगी में कोई चाहत नहीं रही थी। कोई सपना नहीं था। भाई ने सब प्रापर्टी हड़प ली लेकिन मन में मेरी शांति थी कि कभी विरोध नहीं किया। मेरी सविता भी मेरी तरह ही बस जो है उसी में खुश थी। खैर हमने भाई को माफ कर दिया। मैं तो फकीरी में सन्यासी बनकर जी रहा था। दूसरों को देखकर ही खुश या गम नहीं था। खैर आखिर मैने ये सब क्यों किया। पिछले 10-15 साल में कई बार घर से निकल सन्यास लेने की सोच चुका था। मगर दो साल पहले हुए एक्सीडेंट ने बहुत जल्दी मजबूत कर दिया, शरीर कमजोर हो चुका था। गले में बहुत दिक्कत थी। सांस लेने में खाने में, सोने में, बोलने में, दिमाग भी बिल्कुल शांत हो रहा था।

यह भी लिखा था सुसाइड नोट में Hisar Muder Case News Update

पिछले साल सबसे संन्यास मांगा मुझे मुक्ति दे दो। मगर सबने सांसारिक दुनिया का पाठ पढ़ाकर रोक लिया। मैं अक्सर बीवी के आगे रोता था। मुझे जाने दो मगर वो रोक लेती थी। गले में बहुत दिक्कत थी। सहन नहीं कर सका। लगातार बिगड़ते हालात और मासूम बीवी बच्चों को बेरहम दुनिया में अकेला भी नहीं छोड़ सकता था, अकेला मर भी नहीं सकता था। आखिर मेरी बीवी ने जिंदा मुर्दा साथ रहने की बात बोली। इसलिए मैं इनको साथ ले गया हूं। अब पीछे रोने वाला कोई नहीं। मेरा मन शांत है कोई लालच नहीं रह गया। मतलबी दुनिया में अब इनके अलावा कोई नहीं है। घर परिवार वाले भाई-बहन हमें पहले ही अकेला छोड़ चुके हैं। खैर आखिरी समय सबसे माफी और सबको माफ किया। पूरी तरह मैं सन्यासी होकर चला गया हूं तो आखिरी समय बेरहम लालची लोगों से कहना भी क्या।

कोई मुझे कायर और कातिल न कहे Hisar Muder Case News Update

कोई मुझे कायर, कातिल न कहे जो भी मेरी दौलत थी बीवी बच्चों के साथ ले गया हूं। बाकी सब सांसारिक चीजें यहीं हैं। धन से मन खुश नहीं होता पैसा तो चुनाव के समय खूब कमा लेता मगर मन तो फकीर हो चुका है। बीवी बच्चों के पैरों में माफी ली है। जिंदगी में जो चाहता था वो पा लेता था मगर अंदर का मन हमेशा भरा ही रहता, उसे तो शांति चाहिए थी मगर सांसारिक चीजें वो सब नहीं दे पा रही थीं, जो हम कभी हासिल नहीं करते। खैर सांसारिक लोग इस बात को नहीं समझेंगे मेरा मन तो ब्रह्मांड, आकाश गंगाओं में घुमता है घर, गाड़ी, प्लाट, रुपया आनंद की वस्तु मुझे कोई शांति नहीं दे सकीं।

आखिरी इच्छा भी जाहिर की Hisar Muder Case News Update

पहली तो पूरी कर चुका हूं, सबको साथ ले जा रहा हूं।अस्पताल से सीधे श्मशान ले जाया जाएं। परिवार में कोई नहीं सन्यासी हो चुका हूं, अब पीछे कोई नहीं है रोने वाला। अस्थियां हरिद्वार की बजाय श्मशान के पेड़ पौधों में डाल दी जाएं। हमको इतनी शांति चाहिए। मेरे घर को हमेशा बंद रखा जाए, मेरी आत्मा यहीं शांति से रहेगी। दुकान का सामान बेचकर किसी का बकाया है उनको दे दिया जाए, बाकि सब कबाड़ में बेचकर दान कर देना। मुझे सन्यासी की तरह विदा करें बस कुछ छोड़ रहा हूं। पीछे से कोई नहीं छोड़ गया हूं जो है वो सब मेरे साथ जा रहा है।