हिसार: पूर्व सीएम चौटाला का 12वीं का परिणाम रोका

0
385
आज समाज डिजिटल

अंग्रेजी या हिंदी सब्जेक्ट न होने पर हरियाणा ओपन बोर्ड ने किया रिजल्ट होल्ड

हिसार। हरियाणा ओपन बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला रिजल्ट होल्ड कर लिया है। वजह 10वीं कक्षा में अंग्रेजी या हिंदी नहीं होना बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर मलिक ने की है। अब 86 साल की उम्र में चौटाला के पास दो ही विकल्प बचे हैं, या तो वह 10वीं में इन दोनों में से किसी विषय को पास कर लें या फिर नेशनल ओपन स्कूल बोर्ड से परीक्षा दें। ओमप्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा के दौरान तिहाड़ जेल से ही पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में एनआईओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल करते हुए 10वीं की परीक्षा पास की थी। गुरुवार को चौटाला बड़ी बेसब्री से खुद के 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उन्हें 10वीं की तरह 12वीं में भी अच्छे नम्बरों से पास होने की उम्मीद थी, लेकिन बोर्ड ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आखिर क्यों फंसा रिजल्ट
हरियाणा ओपन बोर्ड आफ स्कूल ने यह कहते हुए ओमप्रकाश चौटाला का रिजल्ट रोक दिया कि उन्होंने 10वीं में इंग्लिश का पेपर नहीं दिया है, जो 12वीं पास के लिए अनिवार्य है। ओमप्रकाश चौटाला के पास 10वीं कक्षा में भाषा विषय में उर्दू विषय लिया हुआ था। इस बार ओमप्रकाश चौटाला ने नेशनल ओपन की बजाय हरियाणा ओपन से 12वीं कक्षा के लिए आवेदन किया था। हरियाणा बोर्ड के नियमानुसार परीक्षार्थी को हिंदी या इंग्लिश विषय में पास होना अनिवार्य है लेकिन चौटाला के पास इन दोनों में से कोई ब आगे क्भीया विषय नहीं था।