रिश्वत मांगने के आरोप में रिटायरमेंट से 4 दिन पहले हुए सस्पेंड
(आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के डीईओ ने अपनी रिटायरमेंट पार्टी कैंसिल कर दी है। आज दोपहर होने वाली रिटायरमेंट पार्टी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को डीईओ ने 2 दिन पहले ही निमंत्रण दिया था। डीईओ को रिश्वत मांगने के आरोप में सरकार द्वारा 27 मार्च को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि डीईओ के पेंशन बैनिफिट से लेकर तमाम चीजों को भी सरकार रोक सकती है। हालांकि, इस मामले में पहले डीईओ प्रदीप नरवाल कह रहे थे कि उनके पास सस्पेंशन के आॅर्डर नहीं आए हैं।

एक स्कूल को मान्यता देने के लिए लेता का 12 लाख

बताया जा रहा है कि डीईओ स्कूलों को मान्यता देने के एवज में स्कूल प्रबंधकों से रिश्वत मांग रहे थे। डीईओ ने एक फिक्स रकम तय की हुई थी। वह मान्यता देने के लिए 12 लाख रुपए वसूलते थे। इसमें कुछ हिस्सा क्लर्क का भी होता था। क्लर्क के ही जिम्मे आगे सेटिंग का जिम्मा होता था।

रिश्वत नहीं मिलने पर डीईओ ने आरएसएस से जुड़े नेता के 29 कमरों के स्कूल को 18 कमरों का दिखाया

यह मामला तब उजागर हुआ जब आरएसएस से जुड़े नेता के स्कूल से डीईओ ने 12 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की और जब पैसे नहीं दिए तो उसने 29 कमरों के स्कूल को 18 कमरों का दिखाया। जब यह बात सीएम नायब सैनी तक पहुंची तो डीईओ पर कार्रवाई की गई।

मापदंड पूरा नहीं करने वाले स्कूलों को भी दी मान्यता

आरोप यह भी है कि हिसार डीईओ प्रदीप नरवाल ने ऐसे स्कूलों को रिश्वत लेकर मान्यता दे दी जो मापदंड कहीं से पूरे नहीं करते थे। प्रतिनिधिमंडल ने एक आॅडियो भी मुख्यमंत्री सैनी को दिया, जिसमें डीईओ पैसे की डिमांड कर रहे हैं।

पैसे की डिमांड का आॅडियो सीएम को सौंपा

जिस स्कूल संचालक की आॅडियो मुख्यमंत्री को सौंपी गई, उस स्कूल संचालक ने भी डीईओ को रिश्वत दी थी। यह आॅडियो मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने 2 दिन के अंदर ही डीईओ को सस्पेंड कर दिया और विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए।

क्लर्क को भी किया सस्पेंड

हिसार डीईओ आॅफिस में प्राइवेट स्कूलों से संबंधित रिकॉर्ड रखने वाले क्लर्क राजेश पर डीईओ प्रदीप नरवाल की खास मेहरबानी थी। डीईओ किसी भी प्राइवेट स्कूल में निरीक्षण के लिए जाते तो ड्राइवर की जगह राजेश क्लर्क को साथ ले जाते थे। क्लर्क के माध्यम से ही भ्रष्टाचार का सारा खेल खेला जा रहा था जिसके बाद शिक्षा विभाग ने क्लर्क राजेश को भी डीईओ के साथ ही सस्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : 1100 रुपए उछले सोने के दाम