Hisar News: हिसार कोर्ट ने खारिज की बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका

0
82
Hisar News: हिसार कोर्ट ने खारिज की बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका
Hisar News: हिसार कोर्ट ने खारिज की बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान पर हिसार की युवती ने दर्ज कराया है रेप का केस
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार की युवती से रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया को कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रेप केस दर्ज होने के बाद बूड़िया ने हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। गत दिवस हुई सुनवाई के दौरान बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश करते हुए बूड़िया पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया था।

इस दौरान पवन रापड़िया ने तर्क दिया था की बूड़िया को पार्किंसन की बीमारी है। 14 साल से उनका इलाज चल रहा है। वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते, हाथ-पैर कांपते हैं। साथ ही उनकी सेक्स पावर कमजोर है उनमें संबंध बनाने की क्षमता नहीं है। वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने सभी तर्कों को सुनकर बूड़िया को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब बूड़िया हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

बूड़िया को पार्किंसन की बीमारी, संबंध नहीं बना सकते

देवेंद्र बूड़िया के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में उनकी बीमारी का हवाला दिया। वकील का कहना है कि देवेंद्र बूड़िया को 2011 से पार्किंसन की बीमारी है। उनके हाथ-पांव कांपते हैं। यहां तक कि वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते। 2011 में बूड़िया का मुंबई में इलाज चला। इसके बाद गुरुग्राम में उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेक्स पावर कमजोर है। उनका आधा शरीर काम नहीं करता। कोर्ट चाहे तो उनका टेस्ट करवा सकता है।

समाज की इंटरनल पॉलिटिक्स के शिकार हुए बूड़िया

वकील ने कोर्ट को बताया कि रेप पीड़िता के आरोप झूठे हैं। बूड़िया समाज की इंटरनल पॉलिटिक्स के शिकार हैं। महासभा में प्रधान के पद पर रहते हुए बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक के पद से हटा दिया था और बिश्नोई रत्न वापस ले लिया था। इसकी दुश्मनी निकाली जा रही है।

एफआईआर में जिन जगहों का जिक्र बूड़िया वहां कभी नहीं ठहरे

वकील ने बताया कि पीड़िता ने एफआईआर में रेप की जिन जगहों का नाम लिया है, वहां के एंट्री रजिस्ट्रर चेक किए जा सकते हैं। देवेंद्र बूड़िया कभी रात को चंडीगढ़ में होटल हयात में ठहरे ही नहीं। वहीं, जयपुर में जिस फ्लैट का जिक्र है, वह समाज की धर्मशाला है, जहां हर व्यक्ति की कमरा लेते समय एंट्री होती है।

बूड़िया ने हमेशा लड़की की मदद की

पवन रापड़िया ने बताया कि बूड़िया ने लड़की की मदद इसलिए की, क्योंकि आदमपुर में उनका बेटा शादीशुदा है और आदमपुर में ही लड़की के परिवार वालों ने उनसे मदद मांगी थी। लड़की की तब से वह मदद कर रहे हैं। जब भी लड़की ने मदद के लिए पैसे मांगे, उसे आर्थिक सहायता दी। कभी पढ़ाई के नाम पर तो कभी एडमिशन के नाम पर।

ये भी पढ़ें : National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया