Hisar News: कल हिसार बंद

0
170
कल हिसार बंद
कल हिसार बंद

बढ़ रही आपराधिक घटनाएं के विरोध में व्यापारियों ने लिया फैसला
(आज समाज) हिसार: हरियाणा में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। 10 दिन पहले हिसार के आॅटो मार्केट में 30 राउंड से ज्यादा फायर कर बदमाश महेंद्रा शोरूम पर 5 करोड़ की फिरौती की पर्ची फेंककर गए थे। इसके बाद 2 व्यापारियों से 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। हालांकि सरकार ने आईपीएस मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद एसपी दीपक सहारण अब पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मगर व्यापारी 10 दिन बाद भी बदमाशों के खुले घूमने पर खौफजद हैं। इसी के विरोध में व्यापार मंडल और मार्केट एसोसिएशनों ने बैठक कर कल 5 जुलाई को पूरे हिसार को बंद रखने की अपील की है। इसी के चलते व्यापारी आज बाजारों में रोष मार्च निकालेंगे। बाजार बंद करवाने के लिए मुनादी करवाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। वहीं आॅल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन जिला हिसार भी बंद के समर्थन में आ गई है। इस कारण पूरे हिसार में सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक पेट्रोल बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस को ही डीजल और पेट्रोल मिलेगा। राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बजाज की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मार्केट में आने वाले सभी ब्लाकों व आठ जोनों के प्रधान भी उपस्थित रहे। बैठक में फायरिंग, फिरौती और रंगदारी की घटनाएं होने व अपराधियों के अभी तक पकड़े न जाने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि आसपास की सभी मार्केट में बंद की सूचना देते हुए चाय की दुकान तक बंद रखेंगे। दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाये ताकि व्यापारी वर्ग अमन चेन से अपना व्यापार कर सके। बैठक में महेश चौधरी, टीनू आहूजा, दर्शन खुराना, रवि मेहता एडवोकेट, रविंद्र, प्रदीप सचदेवा, राजेन्द्र, हरीश, केशव अरोड़ा, जीतू वासुदेव, शुभम वलेचा सहित अनेक दुकानदार उपस्थित रहे। इधर राजगुरु मार्केट आर्गनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी संरक्षक अक्षय मलिक शिवकुमार सैनी सुरेंद्र सोनी, सुभाष मित्तल ने मीटिंग कर हिसार बंद का ऐलान किया।