Hisar News: आज हिसार बंद

0
159
आज हिसार बंद
आज हिसार बंद

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में महिंद्रा शोरूम पर गोलीबारी और रंगदारी मांगने के मामले में घटना के 11 दिन बाद भी आरोपियों के नहीं पकड़े जाने के विरोध में शहर के 72 संगठन लामबंद होकर शुक्रवार को हिसार बंद रखेंगे। इससे पहले गुरुवार को व्यापारियों ने बाजारों में पैदल रोष मार्च निकालकर बंद को समर्थन देने की अपील की। व्यापारियों के समर्थन में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है। हालांकि दूध और मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेंगी। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने नागोरी गेट, मोती बाजार, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, राजगुरु मार्केट, न्यू राजू मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट, आर्य समाज मंदिर मार्केट, सुभाष मार्केट में पैदल रोष मार्च निकाला। इस दौरान सभी मार्केट के व्यापारियों ने बंद का खुलकर समर्थन किया। गर्ग ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को ऐतिहासिक बंद होगा। बजरंग दास गर्ग ने बताया कि शुक्रवार सुबह सभी संगठन 11.30 बजे नागोरी गेट पर एकत्र होंगे। उन्होंने कहा कि किसी तरह का चक्का जाम नहीं होने देंगे और न ही किसी दुकानदार के साथ जबरदस्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि 72 संगठनों ने बंद के समर्थन में लिखित प्रस्ताव भेजे हैं। गोशालाओं, सामाजिक- धार्मिक संगठनों व राजनीतिक दलों का भी समर्थन पत्र आया है।