अस्पताल से दवा नहीं मिली तो महिला ने सीएमओ से मांगे दवा के पैसे Hisar Civil Hospital News

चार साल की बेटी को दौरे आते हैं, जब भी दवा लेने आती हूं हर बार बोल देते हैं कि अगली बार दवा मिल जाएगी। महिला ने कहा कि सीएमओ मैडम आज दवा दिला दीजिए या फिर 400 रुपये, मैं बाहर से दवा खरीद लूंगी।

0
386
Hisar Civil Hospital News
Hisar Civil Hospital News

Hisar Civil Hospital News

आज समाज डिजिटल, हिसार:
Hisar Civil Hospital News : एक महिला बेटी का इलाज कराने के लिए नगारिक अस्पताल पहुंची। इससे पहले वह दर-दर की ठोकरें खा चुकी थी। कई बार रुपये नहीं होने के कारण खाली हाथ लौटने वाली महिला ने सीएमओ डॉ. रतना भारती से गुहार लगाई। उसने कहा कि मैडम आज मैं दवा लेकर ही जाऊंगी।

मां ने सीएमओ से मांग लिए दवा के 400 रुपये

चार साल की बेटी को दौरे आते हैं, जब भी दवा लेने आती हूं हर बार बोल देते हैं कि अगली बार दवा मिल जाएगी। महिला ने कहा कि सीएमओ मैडम आज दवा दिला दीजिए या फिर 400 रुपये, मैं बाहर से दवा खरीद लूंगी। सीएमओ ने उसे बाल रोग विशेषज्ञ के पास भेज दिया। 12 क्वार्टर एरिया के भगत सिंह नगर की रहने वाली ऊषा ने बताया कि दस साल बाद बेटी को जन्म दिया। जन्म के छह माह बाद ही बेटी हंसिका को दौरे आने लगे। उसका उपचार शुरू कर दिया। पहले उसका इलाज निजी अस्पताल में करवाया। अब काफी समय से नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बाहर से 400 रुपये में आता है सीरप

सितंबर 2021 से लगातार दवा लेने के लिए नागरिक अस्पताल के चक्कर काट रही हूं। दो बार पीने की दवा मिली है। जब संबंधित फार्मासिस्ट के पास जाती हूं. तो कहता है कि डिमांड भेजी है, जब दोबारा दवा लेने आती हूं तो कहता है कि किसी और को दे दी। हर बार यही बात कर टाल देता है। ऊषा का कहना है कि बेटी को अगर दवा नहीं देते तो उसे दौरे आने शुरू हो जाते हैं। बाहर से दवा लेते हैं तो एक सीरप 400 रुपये की आती है और वह एक सप्ताह चलती है। जब भी दवा लेने आती हूं, तो हर बार मना कर दिया जाता है।

फार्मासिस्ट को बोला है : सीएमओ

इस संबंध में जब नागरिक अस्पताल की सीएमओ रतना भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला शिकायत लेकर आई थी। इस बारे में फार्मासिस्ट को बोला है कि अगर दवा नहीं है तो खरीद लें और मरीज को दवा मुहैया करवाए।

Hisar Civil Hospital News

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : झज्जर में घुड़चढ़ी: तलवार लेकर घोड़ी पर बैठी दुल्हन Bride Ghurchari in Jhajjar

Connect With Us : Twitter Facebook