बाबा खाटू श्याम को अर्पित किया करीब सवा किलो का सोने का मुकुट
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के एक व्यापारी ने राजस्थान स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में करीब सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया। व्यापारी द्वारा बाबा खाटू श्याम को अर्पित किए गए इस सोने के मुकुट की कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए है। बाबा खाटू श्याम को अर्पित यह सोने का मुकुट 24 कैरेट सोने से तैयार किया गया है।

व्यापारी हिसार जिले में हांसी का रहने वाला है। हालांकि हांसी के व्यापारी ने अपना नाम देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वह कोई दिखावा नहीं करना चाहते। हांसी में खाटू श्याम की बड़ी मान्यता है। हांसी को खाटू श्याम की दूसरी नगरी भी कहा जाता है

हांसी में 50 लाख से बना खाटू श्याम तोरण द्वार

हांसी में खाटू श्याम के प्रति इतनी भक्ति है कि यहां के भक्तों ने राजस्थान के खाटू श्याम की तरह तोरण द्वार बनाया है। यह द्वार शहर के जींद चौक पर श्याम मंदिर के पास 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इस द्वार श्याम भक्तों की मांग पर बनाया गया है। जो एक साल में बनकर तैयार हुआ है। तोरण द्वार की ऊंचाई करीब 22 फीट है। द्वार के निर्माण में राजस्थान के धौलपुर पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। तोरण द्वार के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में श्री श्याम देवाय नम: लिखा हुआ है। सुंदर लाइटें भी लगाई गई हैं।

मिनी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी

हांसी को मिनी खाटू नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर साल श्याम बाबा का बड़ा आयोजन होता है। देशभर से लोग हांसी श्याम मंदिर में पहुंचते हैं। भक्तों की आस्था को देखते हुए ही तोरण द्वार बनाया गया है। श्री श्याम मंदिर हांसी के वार्षिक महोत्सव में लक्ष्मी श्रृंगार की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। श्याम बाबा का श्रृंगार नोटों की माला से किया जाता है और लाखों रुपए की नोटों की माला बनाकर श्याम बाबा का सिंगार किया जाता है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज कुछ घंटे बाधित रहेंगी मेट्रो सेवाएं

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : होली पर हुड़दंग करना पड़ेगा महंगा