Hisar Breaking News | हिसार | जिले के नारनौंद उपमंडल के मोहला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर 25 जून को एक युवक का शव पड़ा मिला था। मामले में बास थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 बाबाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर्नाटक के उड़ापी निवासी सजंय गिरी उर्फ सम्मत कुमार और बनारस के विश्वनाथ व हाल सरसाना निवासी जय गिरी उर्फ देवव्रत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कॉल डिटेल के आधार पर मिली सफलता

बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक अमन की फोन नम्बर की कॉल डिटेल रिकार्ड निकलवा कर जांच पड़ताल की तो लास्ट कॉल गुरु जी के नाम पर थी। जिनको शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ की। इस दौरान आरोपी ने बताया कि 24 जून की शाम अमन हमारे पास डेरा गांव बड़छपर में आया था। जिसने पहले ही शराब पी रखी थी। जिसको हम दोनों ने पकड़कर नशे का इंजेक्शन लगाया था।

नशे की ओवरडोज से हुई थी अमन की मौत

अमन को इंजेक्शन लगाने के बाद बहुत ज्यादा नशा हो गया था। जिसके बाद हम तीनों डेरा में सो गए। सुबह उठकर देखा तो अमन की नशे की ओवर डोज लेने के कारण मौत हो चुकी थी। जिसको देखकर हम घबरा गए थे और उसके बाद मृतक अमन की ही बाइक पर अमन के शव को रखकर डेरा से चार-पांच किले दुर सुन्दर नहर ब्रांच की पटरी पर खुर्दबुर्द करने के लिए बाइक सहित डाल कर वापस डेरे में चले गए थे।

दिल्ली भागने की फिराक में थे आरोपी

इसके बाद आरोपी डेरे से हांसी चले गए थे और हांसी से दिल्ली जाने की फिराक में थे। उसी दौरान गांव मदनहेड़ी के पास से स्कूटी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बास थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

बता दें कि गांव खरैटी निवासी अमन 24 जून की रात करीब 9 बजे अमन चांद की बाइक लेकर दुकान से कही पर चला गया था। परिजनों के द्वारा किए गए फोन का कोई जवाब नहीं देने पर उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। 25 जून की शाम करीब 5 बजे बास थाना पुलिस का उसके पास फोन आया कि अमन का शव सुंदर ब्रांच नहर पर मोहला गांव की तरफ वाली पटरी पर पड़ा हुआ है।

शव के पास खड़ी थी बाइक

इसके बाद वह अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो शव उसके बेटे अमन का ही था। लेकिन अमन के चेहरे पर हल्के-हल्के निशान मिले और दाहीने पैर के अंगुठे व उसके साथ वाली उंगली पर घसीटने के निशान थे। वही साथ में ही चांद की बाइक खड़ी हुई थी।

अमन के चेहरे के निशानों व पैरे के अंगुठे पर घसीटने के निशान से लगता है कि अमन की हत्या कर उसकी बाइक पर लाकर सबूत मिटाने की नीयत से शव को यहां पर फेंका गया है। बास थाना पुलिस ने मृतक अमन के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने का केस दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ें : Rewari News : नरेंद्र यादव ने अलास्का की सबसे ऊंची चोटी देनाली को फतेह किया

यह भी पढ़ें : Loharu News : सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें : Football News : तय है एमिटी, नोएडा सिटी, एम2एम और नॉर्दन यूनाइटेड का प्रमोशन

यह भी पढ़ें : National News : सरकार का आपातकाल का दांव कांग्रेस के संविधान के दांव को कमजोर करने की कोशिश

यह भी पढ़ें : Ambala News : कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति की – अनिल विज

यह भी पढ़ें : AMBALA NEWS : डीसी ने 40 से ज्यादा जगहों का दौरा किया, नालों व ड्रेन की सफाई के सख्त निर्देश दिए

यह भी पढ़ें : AMBALA BREAKING NEWS : शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार : अनिल विज

यह भी पढ़ें : KARNAL BREAKING NEWS : यमुना में हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

यह भी पढ़ें : SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर

यह भी पढ़ें : SIRSA CRIME NEWS शराब पीने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या

यह भी पढ़ें : JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण