दोस्तों के साथ घूमने गया था प्रदीप
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के एक बैंक कर्मी की ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा गत देर रात लक्ष्मणझूला के पास गौ घाट पर हुआ। प्रदीप एसडीएफसी बैंक में काम करता था, अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश के प्रसिद्ध स्थल लक्ष्मणझूला के पास घूमने आया था। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि पानी का तेज बहाव था, जिससे प्रदीप अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूब गया।
घटना के बाद दोस्तों ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन शुरूआती प्रयासों के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ की टीम ने रात भर और फिर सुबह से युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है।
ऋषिकेश पहुंचे परिजन
घटना के बाद प्रदीप के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। । प्रदीप के पिता सतबीर सिंह ने कहा कि उनका बेटा काफी समय से एसडीएफसी बैंक में कार्यरत था और वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। परिजनों का कहना है कि प्रदीप को तैरने का शौक था, लेकिन गंगा की तेज धार में तैरने का प्रयास उसकी जान का दुश्मन बन गया।
नहीं मिला शव
एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार नदी के विभिन्न हिस्सों में युवक की तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। एसडीआरएफ की टीमें गंगा नदी के विभिन्न हिस्सों में नाव के माध्यम से और नदी के किनारों पर तलाश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेंगी तेज गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को मिलेगी ‘वृद्धावस्था पेंशन’