Hisar News: बढ़ते अपराध के खिलाफ हिसार बंद

0
158
बढ़ते अपराध के खिलाफ हिसार बंद
बढ़ते अपराध के खिलाफ हिसार बंद

कोचिंग सेंटर तक पर पड़े ताले
Hisar News (आज समाज) हिसार: लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने हिसार बंद का एलान किया हुआ है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी पेट्रोल पंप 8 बजे बंद हो गए। शाम 5 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। सुबह के समय खुलने वाली चाय, सब्जी, किराना की दुकानें भी बंद नजर आई। व्यापारिक संगठन नागोरी गेट पर एकत्र होकर रोष जता रहे है। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की पर्ची फेंकने के बाद बदमाशों ने शोरूम पर 35 राउंड फायरिंग की और शहर के बीच से गुजरते हुए फरार हो गए। पुलिस के किसी नाके पर बदमाशों को नहीं पकड़ा जा सका। इस वारदात के महज 24 घंटे के अंदर बदमाशों ने दूसरे दो व्यापारियों से 2-2 करोड़ की रंगदारी मांग ली। उन्होंने कहा कि वारदात के 11 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। व्यापारियों में दहशत का माहौल है। हिसार नहीं पूरे हरियाणा में व्यापारियों को निशाने पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी तरह का चक्का जाम नहीं होने देंगे। किसी दुकानदार के साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 72 संगठनों ने बंद के समर्थन में लिखित प्रस्ताव भेजे हैं। गोशालाओं ,सामाजिक- धार्मिक संगठन, राजनीतिक दलों का भी समर्थन आया है।

ओपीडी दो घंटे बंद

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. जसवंत ने बताया कि आईएमए पूरी तरह से हिसार के व्यापारियों के फैसले के साथ है। दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद कर रखकर विरोध जताएंगे। आपातकालीन तथा एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।