हिसार: होर्न बजा कर सोई हुई सरकार को जगाने का किया प्रयास

0
334
Farmers demonstrated fiercely
Farmers demonstrated fiercely

सरिता सुथार, अग्रोहा (हिसार):

पेट्रोल पदार्थों की दिन प्रतिदिन रही बढ़ रही कीमतों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लांधडी- चिकनवास टोल प्लाजा पर आज किसानों ने  सड़क किनारे वाहनों की कतार लगाकर 10 मिनट होर्न बजा कर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया। धरने का नेतृत्व किसान नेता मनोज गोदारा ने किया। जानकारी देते हुए टोल समिति सदस्य समुंदर मलिक ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 8 जुलाई को सड़क किनारे अपने वाहनों को कतार में खड़ा कर बढी हुई पेट्रोल पदार्थों की कीमतों के विरोध में गूंगी बहरी सरकार को जगाने के उद्देश्य से प्रदर्शन का ऐलान किया था।

जिस पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-9 पर अग्रोहा गांव व लांधडी़- चिकनवास टोल प्लाजा पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया व किसानों ने अपने हाथों से ट्रैक्टर को खींचकर विरोध प्रदर्शन किया व लगातार 10 मिनट तक वाहनों के होर्न बजाएं व सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया। किसानों ने सरकार से मांग की कि डीजल,पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दाम तुरंत कम किए जाएं। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल के रेट कम हुए हैं जबकि पेट्रोल पदार्थों के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विजय पूनियां, महावीर पूनियां, राजेश किरमारा, संदीप जांगड़ा मीरपुर,संदीप सिवाच, गोपाल  नंगथला, अजीत सिंह, राजेश गोदारा, विक्रम सिंह, करमजीत सिंह, महेंद्र कुलेरी, अमन धुंधवाल, अजय सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।