हिसार से कांग्रेस सांसद जेपी सीटिंग जज से घोटाले की जांच कराने की मांग की
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा का पहला एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय ने अपनी रिपोर्ट में 180 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कही गई है। जिस पर हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जेपी ने इस मामले की जांच सीटिंग जज से कराने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेर को भाजपा सरकार अंगूर कह रही है।
सांसद ने कहा कि भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय की रिपोर्ट उन्होंने भी पड़ी है जिसमें 180 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कही गई है। बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पिछली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में हुआ। जिस वक्त पीडब्ल्यूडी ने यह काम किया, उस वक्त ये विभाग तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ। गौरतलब है कि पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए 14 अपै्रल को हिसार आ रहे है।
हरियाणा के लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए सभी कामों की जांच होनी चाहिए

कांग्रेस सांसद ने कहा कि चारदीवारी सहित जो भी काम पीडब्ल्यूडी ने यहां किए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर हालात यह हैं आज के दिन अगर कोई 70 सीटर विमान यहां आ गए और रनवे पर कोई पशु या खरगोश आ जाए तो वह पलट जाएगा और उसमें आग लग जाएगी। सांसद ने कहा कि डीजीसीए के टेक्निकल लोग यह कह रहे हैं कि हम पीडब्ल्यूडी को बाहर करेंगे। इससे बड़ी शर्म की बात हरियाणा के लिए नहीं हो सकती।
दोषियों की जाएंगी कार्रवाई: विपुल गोयल
वहीं एयरपोर्ट के कामकाज से हरियाणा के लोक निर्माण विभाग की छुट्टी होने पर एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने हैरानी जताई है और कहा कि यह बड़ा गंभीर मामला है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि एयरपोर्ट की चारदीवारी बनाने में कितना खर्च हुआ है, कैसा काम धरातल पर किया गया। विपुल गोयल ने कहा कि वह चंडीगढ़ जाते ही इस मामले में रिपोर्ट लेंगे और ढहऊ के काम की समीक्षा की जाएगी और जो भी इसमें दोषी मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि मानकों के अनुरूप नहीं
सूत्रों की मानें तो डीजीसीए की रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया। हालात यह थे कि 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई। वहीं, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने दावा किया है कि उनके काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और ये बाउंड्री वॉल 22 करोड़ में बनाई गई है।
अब एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया करेगा काम
बता दें कि हिसार एयरपोर्ट के कामों पर असंतुष्ट नजर आने के बाद डीजीसीए ने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया से ही काम करवाने की सलाह दी है। डीजीसीए एयरपोर्ट पर हुए कामों से संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने में देरी हुई। इसके बाद डीजीसीए के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन पीडब्ल्यूडी विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जिसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया अपनी ही निगरानी में कराएगा।
पीएम की सुरक्षा के लिए अब भरी जा रही नींव
हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। कारण है कि एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया है। यह नींव करीब 2 फीट की बनाई जा रही है, ताकि अंदर वन्य जीव न आ सकें।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सफर करना हुआ महंगा, टोल के बढ़े रेट लागू