His own minister did not join hands with German Chancellor Angela Merkel for fear of Coronavirus: कोरोनावायरस के डर से जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से उनके ही मंत्री ने नहीं मिलाया हाथ

0
217

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर दुनिया भर में इस कदर फैल गया है कि लोग अब एक दुसरे से हाथ मिलाने से भी डरने लगे हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हुआ जब उनके ही एक मंत्री ने हाथ बढ़ाने पर भी उनसे हाथ नहीं मिलाया। एक बैठक में मर्केल के मंत्री हॉर्स्ट सी होफर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया। बता दें कि जर्मनी में कोरोना वायरस से मरने वालों का संख्या 150 पहुंच गई है। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 8० प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।