आज समाज डिजिटल, अहमदाबाद, (Hiraba Modi Last Rites): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी पंचतत्व में विलीन हो गईं। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुजरात की राजधानी गांधीनगर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अलसुबह करीब 3:30 बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वह 100 साल की थीं। इस साल जून में उन्होंने अपना 99वां जन्मदिन मनाया था। अंतिम सफर के दौरान पीएम मोदी मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधीनगर स्थित घर से निकले। यात्रा के दौरान वे शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।
प्रधानमंत्री ने सुबह ट्वीट कर दी थी जानकारी
पीएम मोदी ने मां के निधन की आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी। इसके बाद सुबह 7:45 बजे पीएम अहमदाबाद पहुंचे। हीराबा की पार्थिव देह गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी रखी गई थी। मोदी अहमदाबाद से सीधे पंकज मोदी के घर गए। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
प्रधानमंत्री का भावुक ट्वीट पोस्ट
पीएम मोदी ने सुबह निधन की जानकारी देने के बाद एक भावुक ट्वीट पोस्ट कर कहा, एक शानदार सदी का ईश्वर के चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मोदी ने आगे लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। हीराबा ने जून में ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया था। प्रधानमंत्री मोदी उस समय उनसे मिलने आए थे। उस दौरान ढट ने हीराबा के पैर धोकर पानी अपनी आंखों से लगाया था।
राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री सभी नेताओं ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित पक्ष व विपक्ष के सभी नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की पूज्यनीया माता श्रीमती हीराबेन जी के निधन के समाचार से हम सब स्तब्ध हैं, पूरा देश स्तब्ध है, इस परम दुख की घड़ी में पूरा देश, हम सब और मेरा परिवार श्री मोदी जी के साथ खड़ा है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पीएम मोदी जी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
मां को खोना आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा : आनंद महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है। मैं मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम नहीं होंगे कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज का अपना कोई तय कार्यक्रम रद नहीं किया है। श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वह सीधे अहमदाबाद स्थित राजभवन गए। वे यहीं से राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में वर्चुअली जुटेंगे और प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन
Connect With Us: Twitter Facebook