Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Vidyalaya Panipat, पानीपत : आर्य बाल भारती विद्यालय परिसर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्येंद्र आर्य मुख्य अतिथि व जिला सचिव विनोद वत्स विशिष्ट अतिथि रहे। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यवान मलिक ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर छात्रों को पोषण मास के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेनर प्रदीप फौजी व हिंदुस्तान स्काउट गाइड आर्य बाल भारती के इंचार्ज जगदीश चहल के नेतृत्व में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया।
पार्क की सफाई की गई। पेड़ पौधों की कटिंग की गई। अनावश्यक घास को उखाड़ गया और पानी आदि से देखभाल की गई। इस अवसर पर सत्येंद्र आर्य कोषाध्यक्ष ने कहा आर्य बाल भारती स्काउट गाइड बड़ी मेहनत और लगन के साथ दिन प्रतिदिन अच्छे कार्य कर रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यवान मलिक व जगदीश चहल का आभार प्रकट किया। विनोद वत्स सचिव जिला स्तरीय ने कहा कि यह विद्यालय हर गतिविधि में बढ़-कर कर भाग लेता है, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। हिंदुस्तान स्काउट गाइड इंचार्ज जगदीश चहल ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए हमारे विद्यालय की हिंदुस्तान स्काउट गाइड बिल्कुल तैयार रहती है।
यह भी पढ़े : Nav Sankalp Rally : 16 अगस्त तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाड़ी व संख्या का जमा करवाएं दस्तावेज