आज समाज डिजिटल, Hindu Temples in Bangladesh : पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया है। बीते दिन रविवार को असमाजिक तत्वों ने मंदिरों को निशाना बनाते हुए 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की और कुल 27 मूर्तियों को तोड़ दिया। यह घटना बलियाडांगी उपजिला के ठाकुर गांव में हुई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन किया। अधिकारियों ने बताया कि 9 मूर्तियां सिंदूरपिंडी, 4 कॉलेजपारा और 14 मूर्तियां शहबाजपुर नाथपारा इलाके में टूटी हुई मिली हैं।

उपद्रवियों ने मूर्तियां खंडित करके तालाब में फेंक दी

वहीं इस बारे में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने उन मंदिरों को काफी ज्यादा क्षति पहुंचाई है जो सड़क के किनारे थे। उनके अनुसार यह घटना शनिवार रात और रविवार सुबह के बीच हुई है। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि अब हालात सामान्य हैं और उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने मूर्तियों को खंडित करने के बाद तालाब में फेंक दिया। हालांकि मंदिरों पर हुए इस हमले के बाद वहां हिंदू परिवारों में खौफ की स्थिति है। (Bangladesh news)

बता दें कि पिछले 5 महीनों में बांग्लादेश में यह दूसरा बार हिन्दू मंदिरों पर हमला हुआ है। इससे पहले 7 अक्टूबर 2022 को कट्टरपंथियों ने ब्रिटिश काल के समय में बना काली मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ डालीं थी। घटना झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में हुई थी ।आरोपियों ने मूर्ति का सिर मंदिर परिसर से लगभग आधा किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया संदिग्ध गुब्बार, बौखलाए चीन ने जारी किया ये बयान

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढही, 520 की मौत

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook