Hindu New Year 2079, हिंदू नववर्ष पर आईबी महाविद्यालय हवन यज्ञ का आयोजन किया

0
459
Hindu New Year 2079
Hindu New Year 2079
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hindu New Year 2079: आईबी महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की प्रो. सोनिया वर्मा ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया कि हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इस साल हिंदू नववर्ष का प्रारंभ आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं। आज हिंदू नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता है। Hindu New Year 2079

 

Hindu New Year 2079
Hindu New Year 2079

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए

विक्रम संवत के प्रथम दिन से ही बसंत नवरात्रि का प्रारंभ होता है, जो चैत्र नवरात्रि के नाम से लोकप्रिय है। हिंदू नववर्ष का प्रारंभ शनिवार से हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि हम हमारे विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन अथवा यज्ञ हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है, हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, नारियल, अन्न इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। वनस्पति विज्ञान विभागाद्यक्ष डॉ. निधान सिंह यजमान रहे। उन्होंने कहा कि मुझे आज प्रथम नवरात्रे और हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर हवन में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। Hindu New Year 2079

हवन से वातावरण शुद्ध होता है

संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे। प्रो गुप्ता ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं। हवन के उपरांत सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। हवन को सफल बनाने के लिए डॉ रामेश्वर दास, प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो मानित कौर, प्रो निशा, प्रो सुखजिंदर सिंह, प्रो साक्षी, प्रो वनिता, प्रो आकांक्षा, प्रो मुनीश गुप्ता,  प्रो मंजू, प्रो सोनल, प्रो सुमन मालिक, प्रो मंजली, प्रो काजल, प्रो पूजा, प्रो शिल्पा, प्रो सोनिया विरमानी, प्रो राहुल कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार का ख़ास योगदान रहा। Hindu New Year 2079