- हिंदू नववर्ष पर किया खीर का प्रसाद वितरित
Hindu New Year Sanatan Tradition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हिंदू नववर्ष सनातन परंपरा का आधार है। भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि का निर्माण किया था। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से ही हिंदू नववर्ष का आरंभ हो जाता है। हर साल चैत्र प्रतिपदा तिथि से नया विक्रम संवत शुरू हो जाता है।
विक्रम संवत का आरंभ 57 ईस्वी पूर्व हुआ था इसलिए हिंदू विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष से 57 वर्ष आगे चलता है। उक्त बातें भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने भगवान परशुराम चौक पर नव संवत् पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में कही। आज भगवान परशुराम चौक पर नवसम्वत् के अवसर पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर घीसाराम सैनी, सूर्यप्रकाश कौशिक, सुरेन्द्र दायमा, धर्मवीर सैनी, विनोद कपूर, अनिल सेठ, विष्णु सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
- Shri Ram Astha Rath Yatra : बंगा में विशाल श्री राम आस्था रथ यात्रा का आयोजन किया गया
- Lakshadweep Tourism Department: पीएम के दौरे का व्यापक असर, देश के साथ विदेशों में भी बढ़ा लक्षद्वीप भ्रमण का क्रेज
- PM Modi Election Rally: सहारनपुर और पुष्कर में विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Connect With Us : Twitter Facebook