Hindu New Year, हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 के आयोजन व श्री राम उत्सव को लेकर की चर्चा 

0
445
Hindu New Year
Hindu New Year
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hindu New Year: विश्व हिंदू परिषद पानीपत के द्वारा गुरुवार को स्काईलार्क टूरिस्ट कंपलेक्स में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर व प्रांत मंत्री ऋषि पाल शास्त्री विशेष तौर पर मौजूद थे। इस पत्रकार वार्ता में हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 के आयोजन व श्री राम उत्सव को लेकर पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रेस वार्ता में विशेष तौर पर पानीपत जिला मंत्री पुनीत बत्रा, जिला अध्यक्ष राजीव भाटिया, रविंद्र शर्मा, संजीव मलिक, जितेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। Hindu New Year

 

Hindu New Year
Hindu New Year

हिंदू नव वर्ष व श्री राम उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा

प्रांत मंत्री ऋषि पाल शास्त्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति प्राचीन संस्कृति है और समय के साथ लोग हिंदू संस्कृति से विमुख हो रहे हैं। उन्हें जागृत करना आवश्यक है, इसीलिए हम हिंदू संस्कृति के सभी त्योहार व पर्वों के बेहतर ढंग से मनाकर हिंदू समाज को जागृत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अप्रैल 2022 को एसडी कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विक्रमी संवत 2079 हिंदू नव वर्ष व श्री राम उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा। Hindu New Year

स्वामी ज्ञानानंद महाराज रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानानंद महाराज, महंत अरुण दास महाराज, करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा, विजयलक्ष्मी पालीवाल, रामनारायण रावल, विभु पालीवाल, मीनाक्षी गुप्ता व डा. हेमारमन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में पानीपत की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं विशेषकर बत्रा परिवार फाउंडेशन, कृष्णा क्लब, ओम संस्कृत रक्षा दल, राधे माधव सेवा समिति, स्टार अकैडमी, आदर्श पब्लिक स्कूल, मोबाइल मार्केट बस स्टैंड, राधा कृष्ण गौशाला भैंसवाल पानीपत, अम्मा ताइक्वांडो अकैडमी, बाबा गंगा पुरी मंदिर महाजन वाली गली व समस्त कारसेवक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। Hindu New Year