Hindu Mahasabha leader Kamlesh Tiwari murdered: यूपी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या

0
241

लखनऊ। यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लगातार क्राइम हो रहा है इस पर कोई लगाम पुलिस की नहीं लग पा रही है। यूपी में क्राइम का आलम यह है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू महासभा की नेता की हत्या कर दी गई। लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में नेता कमलेश तिवारी को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। कमलेश को उनके कार्यालय में ही गोली मारी गई। सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कमलेश को फोन करके उनके कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बदमाश मिठाई के डब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे। वहां उन लोगों ने चाय भी पी। इसके बाद एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मारी। कमलेश को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।