Hindu Education Society Election Concluded in Rohtak हिंदू एजुकेशन सोसाइटी चुनाव संपन्न

संजीव कौशिक, रोहतक :

Hindu Education Society Election Concluded in Rohtak : प्रधान पद के उमीदवार दर्शन धींगड़ा 81 वोट लेकर विजेता बने. जबकि रमेश सहगल को 17 और अशोक खुराना को एक वोट मिला।

महासचिव पद

  • भूषण बटला 33
  • जितेंद्र मेहता 65 विजेता

उप प्रधान पद

  • आशु खुराना 60 विजेता
  • एडवोकेट दीपक सेठी 39

कोषाध्यक्ष पद

  • सुनील आहूजा 82 विजेता
  • अजय कोचर 17

कार्यकारिणी के सभी 11 सदस्यों का पहले ही सर्वसम्मति से हो चुका है चुनाव. जीत के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ग्रोवर बोले, यह संगठन की जीत है। (Hindu Education Society Election Concluded in Rohtak) सभी सदस्यों ने पूरी एकता से चुनाव लड़ा, जिन साथियों ने दूसरे साथी उम्मीदवारों को वोट डाले, वह भी हमारे परिवार का सदस्य संस्था के सभी सदस्य परिवार का हिस्सा, सभी मिलजुल कर संस्था की बेहतरी के लिए करेंगे काम पूर्व मंत्री ने जीतने वाले सभी (Hindu Education Society Election Concluded in Rohtak) पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं और उम्मीद जताई कि संस्था की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी से करेंगे काम। सभी साथी शेर ए हरियाणा डा मंगल सैन जी की नीतियों पर चलते हुए संस्था की बेहतरी के लिए काम करेंगे।

Also Read: पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाये लाभ : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook