आज समाज डिजिटल, Hindu Boy Accused in Pakistan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़के पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। इसकी जानकारी एक विदेशी पत्रिका ने दी। बता दें कि पाकिस्तान में जिस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया जाता है, उसको मौत की सजा दी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सिंध प्रांत में एक युवा लड़के पर सोशल मीडिया पर ईश्वर को क्रूर कहने पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। (World News in Hindi)
इटली के पत्रकार मार्को रेस्पिंटी ने पत्रिका बिटर विंटर में लिखा है कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों का खतरा यह है कि ईशनिंदा को स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया गया है। यह ताजा मामला जो पिछले महीने इस अस्पष्टता का एक स्पष्ट उदाहरण है।
ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान
बिटर विंटर की रिपोर्ट के अनुसार, युवा लड़का उर्फ लव कुमार 22 नवंबर को लापता हो गया था, लेकिन उसके परिवार को यह नहीं पता था कि वह कहां है, जब तक कि उन्हें 27 दिसंबर को सूचित नहीं किया गया कि वह जेल में है। युवा लड़का कथित तौर पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखता है।
सोशल मीडिया पर लिखा हे भगवान, आप अपने फैसलों में सबसे क्रूर व्यक्ति हैं!
उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह दुखी महसूस कर रहा है और उसका परिवार मौत का सामना कर रहा है। उसने लिखा कि उसे पीड़ा हुई क्योंकि हमारी बहनों को हर दिन घर से ले जाया जाता है। लड़के का पोस्ट पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के स्पष्ट संदर्भ में था। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हे भगवान, आप अपने फैसलों में सबसे क्रूर व्यक्ति हैं! (Pakistan minority)
बता दें कि इस लड़के की पोस्ट पर उसे जेल में डाल दिया गया। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के अनुसार, देश में अल्पसंख्यक समुदाय, जिनमें हिंदू, ईसाई, सिख और अहमदी शामिल हैं, बहुसंख्यक समुदाय द्वारा भय और उत्पीड़न के चलते काफी दवाब में रहते हैं।
पाकिस्तान में जिस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया जाता है, उसको मौत की सजा दी जाती है। 2022 में, पंजाब, सिंध, और खैबर पख्तूनख्वा के शहरों और कस्बों में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों पर कथित रूप से ईशनिंदा करने के लिए कई मामले सामने आए हैं। कभी कभी जानबूझकर भी इसमें फंसाया जाता है।
ये भी पढ़ें : चीन में 2 से 3 महीने में आएगा कोरोना का पीक, तभी दुनिया को मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें : अमेरिका के अलबामा में भयंकर तूफान से 7 की मौत, हजारों लोग अंधेरे में काट रहे जिंदगी
ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग
ये भी पढ़ें : 5वां सबसे गर्म साल रहा 2022, ग्लोबल वार्मिंग बन रही बड़ी समस्या
ये भी पढ़ें : पहले गाड़ी से लोगों को बुरी तरह कुचला, फिर खिड़की से उड़ाए नोट, 5 की मौत, 13 घायल