हकेवि में होगी हिदी अनुवाद की पढ़ाई

0
277
Hindi translation will be studied in Hakevi

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 नवंबर तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ वर्तमान शैक्षणिक सत्र से हिंदी अनुवाद की पढ़ाई शुरू करवाने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा दो वर्षीय एम. ए. (हिंदी अनुवाद) कार्यक्रम का आरंभ वर्तमान शिक्षण सत्र से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश हेतु समस्त विवरण और लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। समस्त इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर

इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर, 2022 है। इस कार्यक्रम के आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हिंदी विभाग द्वारा प्रस्तावित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में सहयोगी सिद्ध होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने की संकल्पना और प्रतिबद्धता दर्शायी गयी है। अनुवाद केंद्रित इस कार्यक्रम में भारतीय भाषाओं और बोलियों के बीच संवाद को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वी.एन. यादव ने बताया कि एम.ए. (हिंदी अनुवाद) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे क्योंकि अनुवाद में रोजगार के अवसरों में निरंतर वृद्धि होने वाली है । अनुवाद रोजगार के साथ-साथ रचनात्मक पहचान भी देता है । नई शिक्षा नीति में भी अनुवाद को बढ़ाने और विद्यार्थियों को इसमें कौशल संपन्न करने का ध्येय निहित है, जिससे इस क्षेत्र में सकारात्मक भविष्य को लक्षित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : स्टेट योगा चैंपियनशिप में छात्र अजय का नेशनल के लिए चयन

Connect With Us: Twitter Facebook