बांग्ला भाषा को भी जोड़ा जाएगा प्लेटफॉर्म में
Reddit (आज समाज) नई दिल्ली: रेडिट ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में एआई अधारित अनुवाद फीचर लांच करने की तैयारी कर रहा है। रेडिट की इस नई सुविधा के लांच होने से पोस्ट को हिंदी में अनुवाद करके पढ़ सकेंगे। इसके अलावा अगले कुछ महीनों में बांग्ला भाषा को भी प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। आपको बता दे कि रेडिट एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

43.63% भारतीय बोलते है हिंदी

अब तक रेडिट एक अंग्रेजी-प्रधान प्लेटफॉर्म रहा है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत जैसे विविध भाषाओं वाले देश में अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाने के लिए मशीन लर्निंग तकनीक पर आधारित अनुवाद सुविधा को शुरू किया गया है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, जिसे लगभग 52.83 करोड़ लोग बोलते हैं यानी देश की कुल आबादी का 43.63% आबादी हिंदी बोलती है।

कैसे काम करेगा फीचर

यह अनुवाद फीचर उपयोगकर्ताओं को पोस्ट और कमेंट को आॅटोमैटिक अनुवाद करने की सुविधा देगा। उपयोगकर्ता अब चाहें किसी भी भाषा में पोस्ट करें, अगर रेडिट उस भाषा को सपोर्ट करता है, तो अनुवाद आॅटोमैटिक उपयोगकर्ता की चुनी गई भाषा में हो जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई यूजर अंग्रेजी में पोस्ट करता है लेकिन आपके लिए डिफॉल्ट भाषा हिंदी है, तो रेडिट उस पोस्ट को हिंदी में दिखाएगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

Reddit एप (एंड्रॉयड, iPhone और वेबसाइट) पर अब यूजर्स को पोस्ट के ऊपर Translate (अनुवाद करें) नाम का नया बटन दिखेगा। इस पर टैप करके उपयोगकर्ता पूरी फीड को हिंदी में देख सकेंगे। साथ ही, Original Language View का विकल्प भी होगा, जिससे आप मूल भाषा में भी पोस्ट को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक में डिलीट होंगे फालतू के मेल्स