Aaj Samaj (आज समाज),Hindi Sahitya Prerak Sansthan Jind, मनोज वर्मा,कैथल: साहित्य सभा से जुड़े साहित्यकार एवं संस्कृति-कर्मी दिनेश शर्मा दिनेश को जींद की साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था ने सम्मानित किया। जींद स्थित हिंदी भवन में आयोजित साहित्यकार अलंकरण एवं पुस्तक-विमोचन समारोह में दिनेश शर्मा दिनेश को राजेंद्र गुप्ता परिवार जींद के सौजन्य से गंगा पुत्र साहित्य रत्न सम्मान – 2023 से सम्मानित किया गया।

ये सम्मान वरिष्ठ वयोवृद्ध साहित्यकार केवल कृष्ण पाठक और समारोह में आये अतिथि-गणों एवं संस्था के पदाधिकारियों के कर-कमलों से प्राप्त हुआ।  जींद में सम्मानित किये जाने से साहित्य सभा, साहित्यकारों, साहित्य-प्रेमियों एवं परिचितों में प्रसन्नता का वातावरण बना हुआ है तथा इस साहित्यकार को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook