Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School, पानीपत : गुरुवार को डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के चारों सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा व शक्ति ने एक- एक टीम के रूप में भाग लिया। छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नियमित आधार पर विभिन्न अंतर सदनीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यह प्रतियोगिता हिंदी अध्यापिकाओं की देखरेख में आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था छात्रों में अपनी भाषा का ज्ञान व उसके महत्व को ज्ञात कराना है। तीव्र बुद्धि व भाषाई कौशल का विकास करना है। विद्यार्थियों को भाषा की विशाल शब्द संपदा व समृद्ध साहित्य तथा प्रबुद्ध साहित्यकारों से परिचित कराना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी भाषा के प्रश्नों के दस दौर चलें। जिनमें दृश्य, श्रव्य तथा भाषा से संबंधित दौर थे। अंतिम दौर तीव्र गामी दौर था। जिसमें प्रत्येक सदन के विद्यार्थियों ने बड़ी तीव्रता और कुशलता से अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया।
अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं के महत्व को समझाया
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम – आस्था सदन
द्वितीय – शक्ति सदन
तृतीय – निष्ठा सदन