अनुरेखा लांबरा, पानीपत :
नूरवाला स्थित कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को हिंदी दिवस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर स्कूल मैनेजर सुरेश गोयल ने हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था।

देश में हिंदी दिवस मनाया

इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल सुमन गोयल ने इस मौके पर बच्चों को हिंदी की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी हिंदुस्तान का गौरव है और हिंदी हमारी मातृ भाषा भी है, इसका हमें सम्मान करना चहिए। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके मोनिका, निशा, रेखा, सीमा व रेणुका सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : बिहार के छोरे समर्पण वर्मा का कमाल: मिला ऑल इंडिया 125वां रेंक

ये भी पढ़ें : पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ भारत खुशहाल भारत थीम पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : 29 लाख की लागत से वार्ड 26 में बनेंगी सड़के

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

 Connect With Us: Twitter Facebook