Aaj Samaj (आज समाज),Hindi Grammar Quiz Competition,पानीपत : नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारी में विद्यार्थियों की बुद्धिमत्ता को परखने के लिए इंटर हाउस हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने हाउस वाइज भाग लिया। प्रतियोगिता में व्याकरण के कई रोचक शीर्षकों के अंतर्गत प्रश्न पूछे गए। नेहरू हाउस के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पर पटेल हाउस और तृतीय स्थान पर गांधी हाउस रहा। मंच का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने किया। बतौर निर्णायक सीमा और लखपत दहिया ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन करते हुए प्रिंसिपल सुमन खरब ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक