आज समाज डिजिटल, अंबाला:
केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, अंबाला छावनी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य अमित नाथ की ओर से दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भी हुआ। इसके साथ हिंदी पखवाड़े के शुभारम्भ की घोषणा की गई।
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की कविताएं
हिंदी विषय के सभी अध्यापक भी मंच पर मौजूद रहे। बलजिंद्र सिंह, स्नातकोत्तर अध्यापक हिंदी की ओर से इस अवसर पर हिंदी भाषा की दशा-दिशा और इसके बढ़ते महत्व पर सारगर्भित जानकारी दी गई। े कुमारी मन्नत की ओर से कविता पाठ किया। कुमारी संगम ने हिंदी पखवाड़ा मनाए जाने की पृष्ठभूमि, आवश्यकता और तरीकों पर विस्तार से व्याख्यान किया। प्राचार्य की ओर से हिंदी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी रूपरेखा जारी की गई। प्राचार्य महोदय की ओर से पखवाड़े के आयोजन के लिए सभी छात्रों और अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि हिंदी को आजीवन दैनिक व्यवहार में लाएं। साथ ही अन्य भाषाओं में भी दक्षता प्राप्त करें।