Hindi Film Industry: बेहतर परफार्मेंस के लिए आशा पारेख व अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्मी हस्तियां सम्मानित

0
171
Hindi Film Industry बेहतर परफार्मेंस के लिए आशा पारेख व अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्मी हस्तियां सम्मानित
Hindi Film Industry : बेहतर परफार्मेंस के लिए आशा पारेख व अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्मी हस्तियां सम्मानित

Hindi Film Industry News, (आज समाज), मुंबई: हिंदी फिल्म उद्योग की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल व अभिनेता शिवाजी साटम सहित कई फिल्मी हस्तियों को बेहतर परफार्मेंस के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। बुधवार को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में आयोजित महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में ये सम्मान दिए गए। समारोह में रोहिणी हट्टंगडी, अनंत महादेवन, सिद्धार्थ जाधव, सुदेश भोसले और सोनाली कुलकर्णी सहित कई मशहूर हस्तियां नजर आईं।

आशा ने ‘जय महाराष्ट्र’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की

सरकार की ओर से आशा पारेख को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने कटी पतंग, तीसरी मंजिल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आशा पारेख के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने यह सम्मान पाने के बाद ‘जय महाराष्ट्र’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पुरस्कार वितरित किए।

पुरस्कार प्राप्त करना बहुत खास : अनुराधा पौडवाल

वहीं, प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, मैं जिन्हें अपना गुरु मानती हूं, उनके नाम से पुरस्कार प्राप्त करना बहुत खास है। यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

छोटे पर्दे के शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम को चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। इसके अलावा तेजाब और अंकुश जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्देशक एन. चंद्रा को राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं लेखक-निर्देशक दिगपाल लांजेकर को चित्रपति वी शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार दिया गया।