Aaj Samaj (आज समाज), Hindi Diwas In RPS Vidyalaya, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम में लाना देश की एकता और उन्नति के लिए आवश्यक है। हमारी भाषा हमारी संस्कृति, गाथाएं और इतिहास का प्रतीक है। हिंदी का सही ज्ञान हमें अपने देश की धरोहर को समझने व बच्चों को अपनी संस्कृति के मूल मूल्यों को सीखने में मदद करता है।

उक्त विचार आरपीएस विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की चेयरपर्सन ने व्यक्त किए। इस दौरान विद्यालय में निबंध, श्लोकोच्चारण, कोलाज, कविता पाठ व हिंदी सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राथमिक विभाग, मिडिल विभाग तथा सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की चेयरपर्सन ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाषा के विकास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को महत्त्व देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रौद्योगिकी का युग है।

आरपीएस खातोद में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

हम हिंदी के प्रचार-प्रसार में यथासंभव प्रौद्योगिकी का उपयोग करें। हमें भाषा-दक्ष होने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी-सक्षम भी होना होगा। इस मौके पर प्राचार्य ने भी हिंदी दिवस की शुभाकामनाएं देते हुए बताया कि भारतीय संविधान के निर्माताओं ने संविधान के भाग 17 के अध्याय की धारा 343 (1) में बताया गया है कि भारत राष्ट्र की राजभाषा हिंदी तथा उसकी लिपि देवनागरी होगी। यह निर्णय 14 सितम्बर को लिया गया था, तभी से हर वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे

इस मोके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया। कविता पाठ, भजन, गीत, श्लोगन उच्चारण सहित अन्य प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। मिडिंग विभाग में आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा छठी में विधि प्रथम, प्रनीति दुवितीय, जेस्मिन तृतीय रही। कक्षा सातवीं से प्रीति प्रथम, नीरू द्वितीय तथा जिया तृतीय रही। कक्षा आठवीं से चिंकी प्रथम, हिमांशी द्वितीय तथा कोमल तृतीय रही। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Suraj School Balana में हिंदी दिवस पर हुआ भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़े  : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक

Connect With Us: Twitter Facebook