Aaj Samaj (आज समाज), Hindi Divas Celebration,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में वीरवार को हिंदी दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व को उजागर किया और इस दिन को यादगार बनाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कई प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे कि हिंदी कविता पाठ, निबंध लेखन और भाषा के महत्व पर प्रस्तावना दी तथा हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा द्वारा की गई, जिन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर एक मोटिवेशनल भाषण दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार महाविद्यालय में और भी अधिक हो। उन्होंने हिंदी के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
दूसरी भाषाएं भी सीखें किंतु हम अपनी मातृभाषा को न भूलें
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए डॉ. कुलदीप ने हिंदी दिवस के विषय में विस्तार से बताया। अध्यक्षीय भाषण में विभागाअध्यक्ष डॉ. सोमवीर ने हिंदी की बढ़ रही लोकप्रियता के विषय में अपने विचार व्यक्त किए तथा हिंदी भाषा को अधिकाधिक प्रयोग करने की सलाह देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भले ही हम दूसरी भाषाएं भी सीखें किंतु हम अपनी मातृभाषा को न भूलें तथा मातृभाषा का प्रचार-प्रसार बढाने के लिए हम इसका अधिकाधिक प्रयोग करें तभी हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी के उत्थान में हमारे फिल्म उद्योग का भी अत्यधिक योगदान है जिसकी वजह से हमारी मातृभाषा हिंदी विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदी के वर्चस्व को बढ़ाने में लगे हुए हैं तथा अधिकाधिक कामकाज हिंदी में करने के पक्षधर हैं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने समस्त हिंदी विभाग को बधाई संदेश दिया तथा विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। एम.ए. हिंदी की छात्रा दीपिका ने काव्य पाठ किया तथा सोनिया ने व्याख्यान दिया। बीए प्रथम वर्ष से छात्रा प्रिया ने राष्ट्रभक्ति एवं हिंदी भाषा को जोड़ते हुए ओजस्वी वाणी में व्याख्यान प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े : Suraj School Balana में हिंदी दिवस पर हुआ भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक